सौतेली बेटी संग आउटिंग पर निकली जेनिफर लोपेज, ग्रे शाॅर्ट्स में हसीना ने फ्लाॅन्ट की टोन्ड लेग्स
8/15/2022 11:44:18 AM

लंदन: जेनिफर लोपेज ने बीते महीने बाॅयफ्रेंड बेन एफ्लेक संग शादी रचाई। बेन एफ्लेक के साथ शादी रचाने के बाद जेनिफर लोपेज एक्टर की फैमिली संग खूब क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। हाल ही में जेनिफर लोपेजको न्यूयॉर्क शहर में सौतेली बेटी वायलेट एफ्लेक के साथ स्पाॅट किया गया।
'द मैरी मी' एक्ट्रेस इस दौरान ब्लूसी व्हाइट टॉप और ग्रे शॉर्ट्स में स्टनिंग दिखीं। ग्रे शाॅर्ट्स में जेनिफर अपनी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट कर रही हैं।
मिनिमल मेकअप, मैसी हेयर उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
जेनिफर ने अपने लुक को शेड्स और गुची बैग के साथ कंप्लीट किया था। 16 साल की वायलेट ने नारंगी कलर की क्रॉप्ड पैंट, टी-शर्ट और रेनबो प्लेटफॉर्म सैंडल के साथ अपने लुक को कैजुअल रखा। फैंस जेनिफर और उनकी सौतेली बेटी की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
हाॅलीवुड के चर्चित कपल ने 20 सालों बाद अपनी लव स्टोरी को एक खूबसूरत अंजाम देते हुए 16 जुलाई को लास वेगस में शादी रचाई थी। दोनों का अफेयर 2000 के आसपास काफी सुर्खियों में रहा था। साल 2002 में दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन एक साल बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

'लव जिहाद' और धर्मांतरण के खिलाफ अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए RSS ने बनाई नई रणनीति