पति Ben संग कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं Jennifer Lopez, बाहों में बाहें डाले कैमरे के कैद हुईं कपल की ऐसी तस्वीरें
3/1/2023 2:17:54 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. Ben Affleck और Jennifer Lopez हॉलीवुड के लविंग कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों को अक्सर एक साथ टाइम स्पैंड करते हुए सिटी में स्पॉट किया जाता है। इसी बीच बीते मंगलवार कपल को Pacific Palisades में घर के बाहर एक साथ देखा गया, जहां से उनकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान जेनिफर और बेन का कैजुअल लुक देखने को मिला। जेनिफर चैकर्ड जैकेट के साथ व्हाइट पैंट में नजर आईं।
इस लुक को उन्होंने खुले बालों के साथ कंप्लीट किया। वहीं उनके पति ब्लू टी शर्ट के साथ डेनिम पैंट में नजर आए।
एक साथ कपल के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली और कैमरे के सामने दोनों बाहों में बाहें डाले चलते नजर आए।
बता दें, जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने अगस्त, 2022 में जॉर्जिया में एक दूजे संग शादी रचाई थी। कपल की शादी प्लांटेशन-स्टाइल एस्टेट में खूब धूमधाम से हुई। वेडिंग के बाद दोनों इटली में हनीमून मनाने गए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Vastu Tips: घर में धन की देवी मां लक्ष्मी की रखी ऐसी प्रतिमा तो छा जाएगी गरीबी!

Adishakti Peeth Lehda Devi temple: आदिशक्ति पीठ लेहड़ा देवी मंदिर में उमड़ा जन सैलाब

चीन ने यूक्रेन जंग से झाड़ा पल्ला, राष्ट्रपति जिनपिंग के रूस दौरे का बताया असली कारण