ड्रग्स मामले में बी-टाउन की वकालत करना जया बच्चन को पड़ा भारी, वायरल हुआ बेटी श्वेता का लड़खड़ाते कदमों वाला वीडियो
9/16/2020 5:38:12 PM

मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन इंडस्ट्री में अपने सख्त बर्ताव के लिए जानी जाती हैं। वह जब भी बोलती हैं तो अपने जवाब से लोगों का मुंह बंद करवा देती है। मंगलवार को एक्ट्रेस राज्यसभा सांसद ने संसद में खड़े होकर बीजेपी नेता और एक्टर रवि किशन और कंगना रनौत को बिना नाम लिए आड़े हाथों लिया।
इतना ही नहीं जया बच्चन ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे लोगों से बचाव की दरकार है जो 'जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।'
जया बच्चन के इस बयान के बाद दिनभर माहौल को गर्म रहा। इसी बीच जया-अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। जिसे देख ये कहना कि ड्रग मामले में बी-टाउन की वकालत करना जया बच्चन पर काफी भारी पड़ गया गलत नहीं होगा।
दरअसल, इस वीडियो में श्वेता बच्चन अपनी कुछ दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही है। इस वीडियो में श्वेता बच्चन की आंखें कुछ अलग दिख रही हैं और साथ ही उनकी चाल भी लड़खड़ा रही है।
वीडियो में श्वेता के साथ फरहान अख्तर की बहन और फिल्म निर्देशक जोया अख्तर भी खड़ी हैं। वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और श्वेता बच्चन के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'जब गटर खुलेगा तो सबके सब राज खोलेगा।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-'ये टाइम ईमानदारी है है। कोई भी आपके डबल स्टैंड से इंप्रैस नहीं होगा।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

NSA डोभाल से मिले ब्लिंकन,कहा- वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ा रहा अमेरिका

डायरिया प्रभावित क्षेत्र में एक घर से लिए पानी के सैंपल में मिला एस्चेरिचिया कोलाई बैक्टीरिया

Corona Update: कोरोना का खत्म हुआ खतरा! 24 घंटे में आए महज 128 केस

दर्दनाक हादसे ने उजाड़ी 2 परिवार की खुशियां, मची चीख-पुकार