Oh No! ऊंचाई की स्क्रीनिंग पर कंगना रनौत को सरेआम इग्नोर करती दिखीं जया बच्चन,अभिषेक बच्चन ने पंगा गर्ल को गया गले
11/10/2022 8:46:03 AM

मुंबई: बुधवार रात 'द कश्मीर फाइल्स' फेम अनुपम खेर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार, सलमान खान, कंगना रनौत, अभिषेक बच्चन, भाग्यश्री से लेकर तमाम स्टार्स ने शिरकत की। स्क्रीनिंग पर बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और जया बच्चन भी पहुंची थी।
इस दौरान दोनों जब आमने सामने आईं तो कुछ ऐसा हुआ कि फैंस की नजरें बस उनपर टिक गई। 'ऊंचाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग में जया बच्चन कंगना रनौत को साफ इग्नोर करती नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर सभी गेस्ट का स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान ग्रीन साड़ी में जया बच्चन एंट्री लेती हैं।
उनके पीछे कंगना रनौ भी नजर आ रही हैं। जहां एक ओर पैपाराजी कंगना कंगना चिल्ला रहे हैं तो वहीं जया बच्चन एक्ट्रेस को साफ अनदेखा करती नजर आती हैं और भाग्यश्री के गले लगते हैं।
कंगना के सामने जया बच्चन काफी देर तक खड़ी नजर आती हैं वह भाग्यश्री से मिलने के बाद अनुपम खेर से भी मिलती हैं लेकिन मणिकर्णिका फेम कंगना को अनदेखा कर देती हैं। इन तस्वीरों में कंगना के हाव-भाव देख भी आप यही कहेंगे कि मिसेज बच्चन ने एक्ट्रेस को इग्नोर किया।
जहां जया बच्चन एक्ट्रेस को इग्नोर करती दिखीं। वहीं उनके लाडले बेटे अभिषेक बच्चन कंगना रनौत के साथ गले लगते तो हंसी मजाक करते दिख रहे हैं।
फिल्म 'ऊंचाई' की बात करें तो इसमें अनुपम खेर के अलावा अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंग्पा, परिणीति चोपड़ा और नीना गुप्ता जैसे स्टार्स हैं। ऊंचाई 11 नवंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

इजरायल-मिस्र सीमा पर गोलीबारी में 3 इजरायली सैनिकों और मिस्र के 1 सैनिक की मौत

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल