दुल्हन की तरह सजी जय-माही की डेढ साल की बेटी, व्हाइट शरारा में राजकुमारी लग रहीं है तारा
3/24/2021 3:37:24 PM

मुंबई: सेलिब्रिटीज से लेकर आम आदती तक हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ा है। लगभग सभी स्टार्स अक्सर अपनी फैमिली से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। ऐसी ही एक स्टार जोड़ी माही विज और जय भानुशाली की है।
ये कपल भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। हाल ही में कपल ने अपनी डेढ साल की बेटी तारा भानुशाली की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में तारा दुल्हन रूप में नजर आ रही हैं।
तारा के लुक की बात करें तो वह व्हाइट शरारा सूट में राजकुमारी लग रही हैं। हाथों में कड़े, सिर पर मांग टीका और हेयरबैंड लगाए नन्हीं तारा बेहद क्यूट लग रही हैं। तारा ने अपने सिर पर व्हाइट चुन्नी भी ली हैं।
बेटी की तस्वीर शेयर कर जय भानुशाली ने लिखा-'जब तारा का जन्म हुआ तो मैं चाहता था कि वह तेजी से बढ़े और अब जब वह बड़ी हो रही है तो आपको लगता है कि वह क्यों बड़ी हो रही है ... राजकुमारी।'
तस्वीरों के अलावा तारा का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में वह गार्डन में नजर आ रही हैं। वह गार्डन में गोल-गोल घूम रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में आलिया भट्ट की फिल्म राजी का साॅन्ग दिलबरो चल रहा है। फैंस तारा की इन तस्वीरों को और वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
जय और माही ने 11 नवंबर 2011 को 'लास वेगास' में शादी रचाई थी। कपल के 3 बच्चे हैं राजवीर, खुशी और तारा। जहां तारा कपल की अपनी बेटी है तो, वहीं राजवीर और खुशी उनके गोद लिए हुए बच्चे हैं। कपल इन्हें अपने बच्चों की तरह ही प्यार करता है, लेकिन फिर भी कई बार कपल को अपने बच्चों के बीच भेदभाव करने जैसी बातें सुनने को मिलती हैं। कुछ दिन पहले ही यूजर्स द्वारा गोद लिए बच्चों को छोड़ने की बात कही जाने पर कपल ने ओपन लेटर लिखा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Mayawati News: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, बनाया अपना उत्तराधिकारी

शादी से पहले क्यों बांधी जाती है दूल्हा- दुल्हन को हल्दी की गांठ?