जावेद अख्तर ने पाकिस्तान PM को दिया करारा जवाब, कहा- एक बार फिर फेंकी 'नो बॉल'

2/20/2019 11:44:40 AM

मुंबई: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले के बाद पूरा देश पाकिस्तान का विरोध कर रहा है। वहीं हर बार की तरह पाकिस्तान की सरकार ने यह दावा किया है कि इस हमले में उनका हाथ नहीं है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अगर भारत को लगता है कि इसमें पाकिस्तान का हाथ है तो वह इसका सबूत दिखाए। इमरान के इस बयान के बाद जावेद अख्तर ने ट्वीट कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को करारा जवाब दिया। 

 

जावेद ने ट्वीट करते हुए लिखा- इमरान खान ने इस बार फिर नो बॉल फेंकी हैं। वह हर बार यही पूछते हैं कि आपको कैसे पता कि ये हमने किया है। जब मुंबई में हमला हुआ था तू एक पाकिस्तानी टीवी एंकर ने मुझसे पूछा था कि आप कैसे कह सकते हैं कि यह हमला पाकिस्तान ने करवाया है जबकि ऐसा हमला तो गोई भी देश करवा सकता है। इस पर मैंने कहा था कि ठीक है आपको तीन च्वाइस देता हूं इनमें से आप कोई भी चुन लो। पहला-ब्राजील, दूसरा- स्वीडन और तीसरा- पाकिस्तान।  
 

जावेद-शबाना ने कैंसल किया कराची प्रोग्राम

बता दें कि इस हमले के बाद जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने पाकिस्तान के कराची में होने वाले कल्चर प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लिया था। 

Smita Sharma