‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में जावेद अख्तर के नाम पर हुए विवाद पर प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी

3/24/2019 1:28:52 AM

मुंबईः फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर की खूब अलोचना हो रही है, क्योंकि इस फिल्म के पोस्टर में बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर का नाम भी बे-वजह शामिल किया गया।इसे लेकर खबरों का बाज़ार काफी गर्म रहा। इन सब बातों पर विराम लगाते हुए कंपनी का एक बयान सामनें आया है। इस फिल्म में बतौर गीतकार नाम दिए जाने पर जावेद अख्तर द्वारा हैरानी जताए जाने के एक दिन बाद प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि टीम ने इस फिल्म में मशहूर गीतकार द्वारा लिखे एक पुराने गीत का इस्तेमाल किया है।

74 वर्षीय गीतकार का नाम प्रसून जोशी, समीर, अभेंद्र कुमार उपाध्याय, सरदार, पैरी जी और लवराज आदि गीतकारों के साथ दिया गया है। संदीप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में ‘‘1947: अर्थ’’ से अख्तर का गीत ‘‘ईश्वर अल्लाह’’ शामिल किया गया। प्रोड्यूसर ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, ‘‘हमने अपनी फिल्म में ‘1947: अर्थ’ से ‘ईश्वर अल्लाह’ और ‘दस’ फिल्म से ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ लिया है इसलिए हमने संबंधित गीतकारों जावेद साहब और समीर जी को श्रेय दिया है। टी सीरीज हमारी म्यूजिक पार्टनर है।’’


 

Pawan Insha