कोरोना काल के बीच जावेद अख्तर का ट्वीट, बोले- दूसरों को महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी से सीख लेने की जरूरत

5/10/2021 7:56:55 AM

मुंबई. भारत इन दिनों कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इसके बढ़ते केसों ने सबको परेशान किया हुआ है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें इस खतरनाक वायरस से छुटकारा पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। हाल ही में सिंगर जावेद अख्तर ने कोरोना काल के महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के समर्थन में ट्वीट किया। दरअसल महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने सबसे पहले लॉकडाउन लगा दिया था, इसलिए जावेद ने महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी से सीख लेने की बात कही है।


जावेद ने ट्वीट कर लिखा- 'मैं इस बात को जानता हूं कि दूसरों को महाराष्ट्र सरकार और बॉम्बे म्युनिसिपल कॉपोरेशन (बीएमसी) से सबक लेने की बेहद जरूरत है। वे इस कोविड के खतरे से गजब की क्षमता के साथ लड़ रहे हैं।' जावेद का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस लाइक भी कर रहे हैं।

बता दें दिल्ली और यूपी में लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी काफी हद तक नहीं है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि महाराष्ट्र और बीएमसी ने अच्छा काम किया है। दिल्ली सरकार को इससे सीखने की जरूरत है।

Content Writer

Parminder Kaur