अजान पर बयान देने को लेकर ट्रोल हुए थे जावेद, अब दिया यूजर्स को जवाब, बोले ''मैं नास्तिक हूं''
6/14/2020 1:00:21 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर गीतकार अक्सर अपने बयानों के चलते ट्रोल होते रहते हैं, जिसकी वो कतई प्रवाह नहीं करते। बीते दिनों जावेद को अजान पर दिए गए बयान को लेकर ट्रोल किया गया था, जिसका अब उन्होंने करारा जवाब दिया है और खुद को नास्तिक बताया है।
जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हाल ही में जब मैंने कहा था कि अजान के मौके पर लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए तो कुछ मुस्लिमों ने मुझे श्राप देना शुरू कर दिया था कि तुम नरक में जायोगे। कई हिंदूओं ने मुझे जेहादी कहा तो कईयों ने एंटी नेशनल। मैं एक समान अवसर वादी नास्तिक हूं जो सभी तरह की आस्थाओं के खिलाफ है।'
उनके इस ट्वीट को देख लोगों ने प्रतिक्रिया करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने कमैंट करते हुए लिखा, 'जावेद अख्तर साहब, जब तक आपको दोनों तरफ से गालियां पड़ रही हैं, समझ लीजिए आप सही रास्ते पर हैं। जब कभी भी एक तरफ से गाली पड़ना बंद हो जाए, समझ लीजिए आप गलत रास्ते पर हैं।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'क्या आप खुद को जिहादी और एन्टी नेशनल नहीं मानते? झूठ मत बोलिए, आपको तो खुद की असलियत अच्छे से पता है सर?'Recently when I commented that AZAN should be banned on loudspeakers Muslim bigots cursed me that I would go to the worst place in hell.On the other hand Hindu bigots call me a jehadi and an anti national.I am an equal opportunity atheist who is against All kinds of faiths.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) June 13, 2020
वहीं अन्य ने लिखा, 'क्या आप खुद को जिहादी और एन्टी नेशनल नही मानते? झूठ मत बोलिए, आपको तो खुद की असलियत अच्छे से पता है सर?'Recently when I commented that AZAN should be banned on loudspeakers Muslim bigots cursed me that I would go to the worst place in hell.On the other hand Hindu bigots call me a jehadi and an anti national.I am an equal opportunity atheist who is against All kinds of faiths.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) June 13, 2020
बताते चलें कि जावेद अख्तर को बीते दिनों रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता, मानव विकास और मानवीय मूल्यों को अहमियत देने के चलते मिला है। जावेद अख्तर यह पुरस्कार हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात