Drugs Case: जावेद अख्तर का तंज-'क्रूज में 1200 लोग मिले ये नैशनल न्यूज...बिलियन डॉलर कोकीन की हेडलाइन तक नहीं'
10/20/2021 9:07:18 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस समय मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। उन्हें मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कई अन्य लोगों के साथ पकड़ा था। आर्यन की गिरफ्तारी को जहां कुछ लो ने सही बताया। वहीं कुछ ने आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर विरोध किया। अब इस मामले पर मशहूर राइटर जावेद अख्तने अपना रिएक्शन दिया है।
मुंबई के जुहू स्थित एक बुक स्टोर में 'चेंजमेंकर्स' नाम की किताब के लॉन्च के मौके पर जावेद अख्तर ने शाहरुख और आर्यन का नाम लिए बिना उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर बॉलीवुड और इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज को निशाना बनाया जा रहा है।
अपने बेबाक बयान के लिए मशहूर जावेद अख्तर ने कहा-'मैं तो यही कहना चाहूंगा कि एक पोर्ट (अडानी के पोर्ट) पर एक बिलियन डॉलर की कोकीन मिलती है और एक जगह कहीं क्रूज पर 1200 लोग मिलते हैं और वहां पर 1.30 लाख कीमत की चरस बरामद की जाती है।
यह एक बहुत बड़ी नैशनल न्यूज बन जाती है मगर बिलियन डॉलर कोकीन के बारे में मैंने हेडलाइन तक नहीं देखी। पांचवें या छठें पेज पर खबर आ जाती है और फिर कहा जाता है कि हम इस पोर्ट पर जहाज ही नहीं आने देंगे। अरे जो मिला है, उसके बारे में तो पहले बात करो।'
#WATCH | I've not seen any headline on recovery of cocaine worth 1 billion dollars at a port but the recovery of charas or ganja worth 1.30 lakh has become national news. This is the price film industry has to pay for being high profile: Lyricist Javed Akhtar in Mumbai pic.twitter.com/OmaO2UsQL7
— ANI (@ANI) October 19, 2021
जावेद अख्तर ने आगे कहा- 'हाई प्रोफाइल होने की कीमत बॉलीवुड को चुकानी पड़ रही है। जब आप हाई प्रोफाइल होते हैं तो किसी को नीचे खींचने में आप पर पत्थर फेंकने में उस पर कीचड़ उछालने में सबको मजा आता है। अगर आप कुछ भी नहीं हैं तो किसको मजा आएगा आप पर पत्थर फेंकने में?'
वहीं जब शाहरुख और उनके बेटे आर्यन को निशाना बनाए जाने को लेकर सवाल पूछा तो जावेद अख्तर ने दोनों का नाम लेते हुए इस बारे में विस्तार से कुछ भी कहने से इंकार किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri: आज है साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें मुहूर्त और खास उपाय

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस में किया आमंत्रित, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

देश के पप्पू राहुल गांधी तो यूपी के पप्पू हैं अखिलेश यादव: प्रो रामशंकर कठेरिया

New Year: नए साल पर घर में लगाएं ये पौधे, होगी खुशियों की भरमार