कोरोना कॉलर ट्यून को लेकर देशभर में छाई जसलीन भल्ला, फोन कॉल से पहले सुनाई दे रही है इनकी आवाज

6/9/2020 12:43:36 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान लोगों को अवेयर करने वाली जसलीन भल्ला खूब सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें फोन कॉल के दौरान कोरोना वायरस से बचाव देने वाली अवाज किसी और की नहीं, बल्कि जानी-मानी वॉयस ओवर आर्टिस्ट जसलीन भल्ला की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा हुआ है और वो खूब चर्चा का विषय बनी हुईं हैं।

PunjabKesari
जसलीन भल्ला की आवाज अाज एक पूर देशभर में मशहूर हो गई है। आप दिन भर में फोन कॉल से पहले ये आवाज सुनते हैं, कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है, मगर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव न करें।'

PunjabKesari
जसलीन भल्ला बताती है कि उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी आवाज पूरे देश सुनेगा। उन्होंने बताया कि 'एक दिन अचानक मुझे इस मैसेज को रिकॉर्ड करने को बोला गया. मैंने रिकॉर्ड कर दिया लेकिन मुझे इसके इस्तेमाल के बारे में कुछ पता नहीं था. फिर आचानक एक दिन मेरे दोस्त, रिश्तेदारों के फोन आने लगे, उन्होंने इस बारे में मुझे बताया।'

बता दें जसलीन की कोरोना कॉलर ट्यून वाली आवाज को हिंदी के अलावा कई भाषाओं में रिकॉर्ड किया गया है। जसलीन इससे 10 साल पहले से व्यॉस ओवर आर्टिस्ट की जॉब करती हैं। वो डोकोमो, हॉर्लिक्स और स्लाइस मैंगो ड्रिंक जैसे विज्ञापनों में अपनी आवाज दे चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

suman prajapati


Recommended News

Related News