पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर डगमगाई जाह्नवी की ''रूही'', जानिए अब तक की कुल कमाई
3/16/2021 12:16:29 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर राजकुमार राव की फिल्म रूही की रिलीजिंग का आज 6वां दिन है। लॉकडाउन के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म है। फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी ये ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने चार दिनों में अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है। रूही की बॉक्स ऑफिस की कुल क्लेक्शन ट्रेड एनालिस्ट तरुण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।
तरुण आदर्श के मुताबिक, जाह्नवी की फिल्म ने ओपनिंग डे यानि पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
शुक्रवार यानि दूसरे दिन 'रूही' ने 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे और शनिवार (तीसरे दिन) इसकी कमाई बढ़कर 3.42 करोड़ रुपये हो गई।
चौथे दिन यानि रविवार को रूही ने बॉक्स ऑफिस पर फिर से बाजी मारी और इसकी कमाई 3.85 करोड़ रूपए रही।
सोमवार पांचवे दिन 'रूही' ने 1.35 करोड़ कमाई की।
#Roohi shows satisfactory hold on the crucial Mon... The numbers are much, much better vis-à-vis the new releases [#Hindi] during #Covid times... Thu 3.06 cr [#MahaShivratri], Fri 2.25 cr, Sat 3.42 cr, Sun 3.85 cr, Mon 1.35 cr. Total: ₹ 13.93 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 16, 2021
फिल्म के अब तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो रूही ने चार दिनों में टोटल 13.93 करोड़ कमाई की है।
बता दें जाह्नवी और राजकुमार स्टारर रूही 11 मार्च को पर्दे पर रिलीज हुई थी। फि्लम में जाह्नहवी और राजकुमार के अलावा एक्टर वरुण शर्मा भी अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म करीब दो हजार स्क्रीन्स पर पूरे देश में रिलीज की गई है। कोरोना काल के बीच किसी हिंदी फिल्म को पहली बार इतनी बड़ी रिलीज मिली है। कोरोना के हालात को देखते हुए यह सकारात्मक शुरुआत मानी जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Dwijapriya Sankashti Chaturthi: आज शुभ मुहूर्त में करें पूजा, बप्पा भरेंगे खुशियों से झोली

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 3 युवकों की मौत

अमेरिकी अधिकारियों ने प्रीडेटर ड्रोन का संचालन करने वाले भारतीय नौसैनिक अड्डे का किया दौरा

पार्टी में शिवपाल की भूमिका बढ़ाने को लेकर मिले अखिलेश, पुराने नेताओं की सपा में हो सकती है वापसी