वर्कआउट के दौरान जाह्नवी ने खींची खुशी की टांग, ''जलकुकड़ी'' की तरह जिम में गुत्थम गुथी करती दिखीं ''कपूर सिस्टर्स''
7/2/2021 11:12:30 AM

मुंबई: बचपन के दिन सुहाने होते हैं और सबसे हसीन यादों में ये वो पल हैं, जो हमें हमेशा याद आते हैं। बचपन में हर कोई अपने भाई-बहनों के साथ हंसी-मजाक में खूब गुत्थम गुत्थी करता है। वहीं आम बच्चों की तरह स्टार किड्स भी आपस में खूब लड़ते झगड़ते है।
हाल ही में दो स्टार किड्स बहनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें दोनों दो जलकुकड़ियों की तरह आपस में लड़ रही हैं। ये बहनें और कोई नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वर्कआउट के दौरान जाह्नवी बहन खुशी की टांग खींचती दिखाई दे रही हैं तो कभी उन्हें दूसरी तरफ पलटाने की कोशिश में लगी दिख रही हैं।वीडियो को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि जाह्नवी और खुशी की उम्र भले ही 24 साल और 20 साल हो, लेकिन दोनों बहनों की यारी बचपन की तरह अभी भी जवां है।
लुक की बात करें तो इस दौरान जाह्नवी ने रेड और पर्पल कलर का वर्कआउट वियर पहना है और खुशी ने ग्रे कलर का टॉप और और ब्लैक कलर की लेगिंग पहन रखी है। वीडियो को जाह्नवी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-हम दोनों वर्कआउट को लेकर वाकई बहुत सीरियस हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म 'दोस्ताना 2' और गुड लक जैरी में भी नजर आने वाली है। वहीं खुशी अभी बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं हालांकि वह अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri: आज करें ये काम, मिलेगा मनचाहे साथी का साथ और पराई स्त्री के चंगुल से छुटकारा

आनंद उत्सव से वृन्दावन का कोना कोना हुआ भक्ति रस से सराबोर, भक्तों के कल्याण के लिए की गई थी शुरुआत

झारखंड में H3N2 ने दी दस्तक, जमशेदपुर की 68 साल की महिला एच3एन2 पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

आज का पंचांग- 20 मार्च, 2023