जबरन वसूली मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद मंदिर पहुंची जैकलीन, ग्लैमर से दूर सिंपल सूट में चुराई लाइमलाइट
8/23/2022 3:58:08 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. महाठग सुकेश चंद्रशेखर से नाम जुड़ने के बाद एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस खूब खबरों में आईं। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्ट्रेस को 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली मामले में आरोपी बनाया है। इन सब विवादों के बीच जैकलीन बीते सोमवार मुंबई के जुहू स्थित मुक्तेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए स्पॉट हुईं, जहां से उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो मंदिर में एक्ट्रेस ग्लैमर से दूर काफी सिंपल अंदाज में दिखाई दीं।
स्काइब्लू कलर के सूट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है, जिसे उन्होंने सिर पर ओढ़ा हुआ है।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने चेहरे पर मास्क भी पहना हुआ है। दर्शन करने के बाद एक्ट्रेस मंदिर से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठ गईं।
बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 215 करोड़ रुपए की वसूली मामले में आरोपी बनाया है। ईडी का मानना है कि जैकलीन को पहले से ही पता था ठग सुकेश चंद्रशेखर एक क्रिमिनल है और वसूली में शामिल था। हालांकि, ईडी द्वारा जैकलीन को मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद, उनके वकील ने एक बयान में कहा, जैकलीन को अभी तक शिकायत की कोई आधिकारिक प्रति नहीं मिली है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका के एयरस्पेस पर दिखा चीनी जासूसी गुब्बारा, रक्षा मंत्रालय ने कहा- 3 बसों जितना बड़ा था साइज

Friday special: धन की कमी से जूझ रहे हैं, आज करें ये अचूक उपाय

जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए राहत... सरकार ने एक साल के लिए बढ़ाई ऋण वसूली की अवधि

Broom Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखा झाड़ू-पोछा, मां लक्ष्मी को करता है प्रसन्न