जब ''लोनलीनेस'' से घिर गई थीं जैकलीन फर्नांडीज,लेना पड़ा था थैरेपी का सहारा

3/13/2022 10:13:28 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज हमेशा से ही अपनी पाॅजिटिव नेचर के लिए जानी जाती हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें अकेलेपन की वजह से मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा था और यह 2020 में पहले लॉकडाउन के दौरान हुआ था। अपने इस मानसिक तनाव का खुलासा जैकलीन ने में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के टॉक शो में किया।

जैकलीन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले। जैकलीन ने यह भी खुलासा किया कि मानसिक परेशानी की वजह से उन्हें एक डॉक्टर के पास पहुंचना था और उन्होंने वास्तव में कठिन समय में उनकी मदद की।

एक्ट्रेस ने कहा- 'ऐसे बहुत से लोग हैं जो अकेले रहते हैं जबकि उनके परिवार उनसे बहुत दूर हैं। ऐसे में बात करने वाला कोई नहीं है, घर की चार दीवारी के बीच वे अकेले हो जाते हैं।'

जैकलीन ने आगे कहा-'वह कभी भी दोस्तों या परिवार के साथ उदास या निराशाजनक बात नहीं करती हैं, क्योंकि वह उस तरह की व्यक्ति नहीं हैं, जो लोगों को बताती हैं कि वह संघर्ष कर रही हैं या उदास या अकेली हैं। इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए जैकलीन को मदद लेनी पड़ी और वह एक अनोखे डॉक्टर से मिलीं और वो कुछ समय से अपना इलाज कर रही थीं।'

अपनी बात जारी रखते हुए जैकलीन ने शिल्पा से कहा-'बहुत से लोग सोचते हैं कि थेरेपी काम नहीं करती है, लेकिन वास्तव में यह उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस है जिसे हम में से अधिकांश लोग अनदेखा कर देते हैं। ट्रोल्स को वह कैसे हैंडल करती हैं, इस बारे में बात करते हुए जैकलीन ने कहा कि उन्होंने अब यह सीख लिया है कि बुरे अनुभवों को उन्हें बुरे इंसान में नहीं बदलने देना चाहिए। कभी-कभी हम कुछ बेतरतीब ढंग से लिखा हुआ देखते हैं और इसे स्पष्ट करने वाला कोई नहीं होता है। यह व्यक्ति के भीतर एक मानसिक युद्ध की ओर ले जाता है और यह व्यक्ति को बुरी तरह प्रभावित करता है।'


जैकलीन को हाल ही में एक विवाद में घसीटा गया था जब वह कथित ठग सुरेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ी थीं। जैकलीन की सुरेश संग कई प्राइवेट तस्वीरें भी वायरल हुईं थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जैकलीन अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' और जॉन अब्राहम की 'अटैक' में नजर आएंगी। 

Content Writer

Smita Sharma