गर्मियों का मौसम आते ही जैकलीन ने बेजुबानों के लिए किया नेक काम, अपने हाथों से सड़कों पर भरकर रखे पानी के कटोरे
5/6/2023 5:20:31 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है। वही मौसम जिसमें तेज धूप और खूब प्यास लगती है। ऐसी भयंकर गर्मी में इंसान तो अपना बचाव कर ही लेते हैं, लेकिन बेजुबान पशु और पक्षी गर्मी और प्यास के कारण जल्दी मूर्छित हो जाते हैं। ऐसे में बेजुबानों के लिए एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने नेक कदम उठाया है। एक्ट्रेस हाल ही में गलियों में पानी के बड़े बर्तन भरकर रखती नजर आईं और लोगों को भी पक्षियों के लिए ऐसा करने की सलाह दी। जैकलीन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''ये पानी के कटोरे आवारा जानवरों को इन कठिन गर्मी के महीनों में हाइड्रेट करने और ठंडा रहने में मदद करेंगे!! मैं ईमानदारी से उन सभी से अनुरोध करती हूं जो इन मिट्टी के कटोरे या यहां तक कि मिट्टी के कटोरे को अपने स्थानीय कुम्हारों से प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें अपने घरों के बाहर रख सकते हैं! कृपया @jf.yolofoundation @thefelinefoundation को टैग करें ताकि हम आपके अद्भुत काम को दोबारा पोस्ट कर सकें और प्रचार कर सकें!!! मुझे मेरे मिट्टी के कटोरे @thefelinefoundation से मिले हैं इस अद्भुत पहल के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पानी के कटोरे को स्थिर पानी से बचने और समुदाय के लिए ताजा और स्वच्छ रखने के लिए रोजाना रिफिल करने की जरूरत है!''
जैकलीन द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह अपने हाथों से पानी के कटोरे भरकर सड़क किनारे घर के बाहर रखती नजर आ रही हैं।
इस नेक काम को करते हुए उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी है। इस दौरान एक्ट्रेस का कैजुअल लुक देखने को मिल रहा है। फैंस एक्ट्रेस के इस नेक काम की खूब सराहना करते नजर आ रहे हैं और उनकी पोस्ट को जमकर लाइक कर रहे हैं।
काम की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस को आखिरी बार फिल्म सेल्फी में देखा गया था। हालांकि, उनकी ये फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं अब उनकी अपकमिंग मूवी फतेह और क्रैक है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट