स्टाइलिश लुक में मुंबई की सड़कों पर स्पाॅट हुईं जैकलीन, मीडिया को देख यूं दिए पोज
3/17/2020 10:32:37 AM

मुंबई: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज बी-टाउन की सबसे स्टाइलिश और फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक मॉडल से लेकर फिल्मों में कैमियो रोल करने तक एक्ट्रेस का इंडस्ट्री में सफर एक रोलरकोस्टर की तरह ही हैं।
जैकलीन ने फिल्म 'अलादीन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें असल पहचान इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर 2 से मिली थी। जैकलीन अब तक 'हाउसफुल', 'जुड़वा 2', 'किक' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
एक्टिंग और डांसिग के सात-साथ जैकलीन फैशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में जैकलीन को एक्टर जैकी भगनानी के ऑफिस के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान किक एक्ट्रेस ब्लैक स्पैगिटी टाॅप के साथ ब्राउन प्लाजो पैंट और ब्लैक जैकेट में स्टाइलिश दिखीं।
मिनिमल मेकअप, हाई पोनी और ब्लैक शेड्स उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने ब्राउन पर्स कैरी किया था। फुटविअर की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लैक हील्स पेयर किए थे। ऑफिस से बाहर आकर एक्ट्रेस ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। फैंस जैकलीन की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो जैकलीन हाल ही में बिग बाॅस 13 के फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज के साथ म्यूजिक वीडियो 'मेरे अंगने में' नजर आईं थीं। यह साॅन्ग लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया। इसके अलावा खबरें हैं कि जैकलीन कार्तिक आर्यन के साथ किरिक पार्टी के रीमेक में नजर आएंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Career Tips: सही करियर चुनने के लिए कुंडली करेगी मार्गदर्शन, मौज से कटेगी जिंदगी

शातिर ने बनाया CMO कांगड़ा के नाम का फर्जी FB Account, लोगों से मांगे पैसे

यमुनानगर में कूड़े में लगी आग ने मचाया तांडव, गोदाम में हुआ जोरदार धमाका, शटर के भी उड़े परखच्चे

महाराष्ट्र पुलिस को ‘आतंकवादियों’ को खास समुदाय का बताने वाले मॉक ड्रिल करने से रोका गया