कोरोना काल:अब बेजुबां जानवरों की मदद के लिए आगे आईं जैकलीन,लॉकडाउन में अावारा जानवरों को खिलाया खाना
5/8/2021 12:54:15 PM

मुंबई: श्रीलंकन ब्यूटी और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अक्सर अपने बोल्ड फोटोशूट्स को लेकर इंटरनट पर तहलका मचाते रहती हैं। लेकिन इस बार ह अपने नेक कामों को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। जैकलीन ने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद की। उन्होंने हाल ही में YOLO (यू ओनली लिव वन्स) फाउंडेशन के साथ मिलकर 'रोटी बैंक'फाउंडेशन से हाथ मिलाया है, जिसके जरिए वह इस महीने एक लाख लोगों तक खाना पहुंचाएंगी।
वहीं अब जैकलीन ने बेजुबां जानवरों की मदद में हाथ आगे बढ़ाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह उन बेजुबानों की मदद करती नजर आ रही हैं, जो इंसानों की तरह बोल कर मांग नहीं सकते।
इन तस्वीरों में जैकलीन फीलाइन फाउंडेशन का दौरा करती नजर आ रही हैं। यह एक ऐसा एनजीओ है जहां सड़कों पर रहने वाले जानवरों की मदद की जाती है। इसी के साथ वह एनजीओ के कई वॉलंटियर्स से भी बातचीत करती नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने उन डॉक्टरों और वॉलंटियर्स की भी सराहना की है जो लगातार बेसहारा जानवरों को एक सुर्क्षित जगह पर रखकर उनकी देखभाल कर रहे हैं।
जैकलीन लोगों कऔर बेजुबां जानवरों को खाना खिलाने के अलावा फ्रंटलाइन वर्करों को भी मास्क और सैनिटाइजर बाटेंगी, जिसमें मुंबई पुलिस शामिल है जो महामारी के बीच लगातार काम कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले उन्होंने अक्षय कुमार के साथ मिलकर फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग शुरू की थी। हालांकि, अक्षय के कोरोना संक्रमित होने के बाद शूटिंग कुछ वक्त के लिए टाल दी गई। इसके अलावा जैकलीन हाल ही में सलमान खान की फिल्म' राधे द मोस्ट वाॅन्डेट बाॅय' में आइटम नंबर करती नजर आईं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त