मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को बड़ी राहत, अगली सुनवाई तक एक्ट्रेस की गिरफ्तारी पर लगी रोक
10/22/2022 3:48:50 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अक्सर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सुर्खियों में रहती हैं। इस मामले में हाल ही में जैकलीन पटियाला हाउस कोर्ट पेश हुईं। कोर्ट ने एक्ट्रेस को राहत देते हुए अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। अब इस केस की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।
पटियाला हाउस कोर्ट ने 22 नवंबर को जैकलीन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया।
इस मामले में ED ने 17 अगस्त को एक चार्जशीट दाखिल कर जैकलीन को आरोपी बनाया था। इसके बाद अदालत ने उन्हें समन भेजा था। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत की याचिका दायर की थी। हालांकि उस दौरान एक्ट्रेस को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से अतंरिम जमानत दे दी गई थी।
बता दें, ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े ठगी मामले में ईडी कई बार जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है। जांच के दौरान जैकलीन ने ईडी को बताया था कि वो सुकेश को अपना लाइफ पार्टनर मानती थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि चंद्रशेखर के मामलों में उनकी कोई भी भागीदारी नहीं थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Geeta Jayanti: इस दिन मनाई जाएगी गीता जयंती की 5160वीं वर्षगांठ

Vaishali Crime: राजद के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या, घर से कुछ दूरी पर दिया गया वारदात को अंजाम

दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की हादसे में मौत, खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम

मप्र-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, नए सीएम के नामों का करेंगे ऐलान