Video:''मां चली गई,बाबा चले गए और कुछ दिन में मैं भी चला जाऊंगा..कौन याद रखेगा'' जैकी श्राॅफ की ये बातें सुन नम हो जाएंगी आंखें

1/8/2022 12:07:46 PM


मुंबई: कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया और ओमिक्रॉन वेरिएंट के साथ मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ, दुनिया भर के लोग इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। शारीरिक ही नहीं बल्कि ये वायरस मानसिक तौर से भी लोगों को प्रभावित कर रहा है। इसी के बीच बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों के इस मुश्किल जीवन में उम्मीद की किरण बनकर आया है।

PunjabKesari

वायरल हो रहे इस वीडियो में वह जैकी जिंदगी और मौत को लेकर अपने विचार रख रहे हैं। वह इसमें खुलकर जीने की बात कर रहे हैं, क्योंकि मौत का भरोसा नहीं है। उन्होंने उल्लेख किया कि कठिन समय के दौरान सकारात्मक दृष्टिकोण रखना कितना महत्वपूर्ण है।  

PunjabKesari

 

वायरल वीडियो में जैकी श्राॅफ कह रहे हैं- 'मेरी मां मरी, बाबा मर गए और भाई भी चला गया। एक-एक करके सब चले गए। हम लोग आए और हम भी चले जाएंगे एक दिन। अब सब कुछ लेकर घूमना नहीं है। मेरी जिंदगी से तीन लोग चले गए और तीन नए आ गए। कृष्णा आईं, टाइगर आया और एक औरत भी आईं। इसी से लाइफ बैलेंस होती है। एक दिन आएगा मैं भी चला जाऊंगा और तब कोई नया आएगा।'

अपनी बात जारी रखते हुए जैकी ने कहा-'ये कहानी चलती रहेगी और इसे ही जिंदगी कहते हैं। आस-पास गम देखें तो अपना गम बहुत कम है भाई... याद रखना ये बात। कभी रोना मत कि मुझे ये नहीं मिला वो नहीं मिला या मेरी उम्र हो गई और मुझे अब तक काम नहीं मिला। अच्छे-अच्छे लोग चले जाते हैं कोई किसी को याद नहीं रखता। इस दुनिया में जो जिसके लिए पैदा हुआ है वो उसकी जिंदगी में होगा। सब खुश है अपनी जगह।'

PunjabKesari

आखिर में जैकी श्रॉफ कहते हैं-'गम सबके पास है। मरना सबको है। माता-पिता से प्यार करना या बच्चों से प्यार करना लेकिन एक दिन जाना सबको है। दिल टूटता है लेकिन रोते रहने का काम नहीं है क्योंकि अगर रोते रहेंगे तो हमेशा रोते ही रहेंगे इसलिए एनर्जी बढ़ाओ, ऐसे जियो की लोग याद रखें। अपने चेहरे पर स्माइल रखो हमेशा।'

PunjabKesari

बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जैकी श्राॅफ ने इस इंडस्ट्री की कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘स्वामी दादा’, ‘हीरो’, ‘अंदर बाहर’, ‘युद्ध’, ‘तेरी मेहरबानियां’ जैसी हिट फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके बोलने के अंदाज को भी पसंद करते हैं। 


 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News