Bigg Boss 14: जान कुमार सानू का बड़ा खुलासा- मां 6 महीने की प्रेग्नेंट थीं, तब पेरेंट्स हो गए थे अलग
10/9/2020 1:07:27 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 'बिग बॉस 14' में आए दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इसी बीच कंटेस्टेंट जान कुमार भी अपने अलग अंदाज से शो में अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं। धीरे-धीरे वो शो में अपनी लाइफ के जुड़े अहम खुलासे कर रहे हैं। इसी बीच जान ने घर के अंदर बातों ही बातों में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ का किस्सा उधेड़ दिया है।
जान ने शो में बताया कि वो बचपन से अपनी मां के साथ रहे हैं, क्योंकि उनके पैरंट्स अलग हो चुके थे। जब उनके पैरंट्स अलग हुए थे तब उनकी मां 6 महीने की प्रेग्नेंट थीं।
जान कहते हैं कि 'मेरी मां ही मेरे लिए माता और पिता दोनों हैं। उन्होंने मेरी लाइफ में मां के साथ-साथ पिता का रोल भी निभाया है। जब प्यार की बात आती है तो मेरी सोच पुराने जमाने की है। मुझे लगता है कि प्यार केवल एक ही इंसान से होता है और हमें उसी इंसान के साथ रहना चाहिए, जैसे मेरी मां। जान ने कहा 'बिग बॉस 14' में आने से पहले उनकी सबसे बड़ी टेंशन भी यही थी कि उनकी मां का ध्यान कौन रखेगा।
जब जान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी ये बातें घर में बता रहे थे तो उस दौरान सारा गुरपाल, जैस्मिन भसीन और कुछ लोग शामिल थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश