बाप-बेटे में तकरार जारी:पिता के काम दिलाने के बयान पर बोले जान, ''सिर्फ दो कॉन्सर्ट किए वो उनके कई बार विनती करने के बाद''

11/27/2020 10:37:41 AM

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 14' से एविक्ट होने के बाद से ही जान कुमार सानू अपने पिता और फेमस सिंहर कुमार सानू से अनबन के चलते सुर्खियों में हैं। बिग बाॅस से निकलने के बाद जान ने कहा था कि उनके पिता बचपन से ही दूर रह रहे हैं और उन्होंने काम दिलाने या म्यूजिक करियर में कोई मदद नहीं दी है। बेटे के इस बयान पर कुमार सानू ने नाराजगी जताते हुए बताया था कि उन्होंने जान के लिए इंडस्ट्री के कई लोगों को कॉल किया था साथ ही उन्हें अपने साथ कॉन्सर्ट पर भी लेकर गए थे। वहीं अब पिता के इस बयान पर जान का रिएक्शन सामने आया है।

इस बात पर सफाई देते हुए जान ने बताया कि वो कॉन्सर्ट उन्हें सिफारिश में मिले थे। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जान सानू ने कहा-'अपने पिता के साथ परफॉर्म करना और उनका मेरा ख्याल रखना दो अलग बाते हैं। मैंने उनके साथ दो कॉन्सर्ट किए हैं क्योंकि हम एक ही लाइन में हैं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग मुझे ये क्यों कहते हैं कि तुम्हारे डेड तुम्हारा ख्याल रखते हैं वो भी सिर्फ इसलिए कि मैंने उनके साथ स्टेज पर परफॉर्म किया है।'

 

जान ने आगे कहा-'मैंने आज तक सिर्फ दो कॉन्सर्ट किए हैं, वो भी उनके कई बार सिफारिश करने के बाद। उनका बेटा होने पर मुझे कोई विशेषाधिकार नहीं मिला। मैं जो हूं उसके लिए मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा। आज मैं जो भी हूं वो कड़ी मेहनत और अपने गुरुओं की ब्लेसिंग से हूं और इससे भी ज्यादा अपनी मां के विश्वास और प्यार के कारण हूं।' 


 

27 साल से परिवार से दूर हैं डेड

जान ने कहा- 'मेरे पिता पिछले 27 सालों से मेरे परिवार से अलग हैं और मैं 26 साल का हूं। इससे साफ हो जाएगा कि उनकी मेरी जिंदगी में कितनी भागीदारी है। मैं उनसे कई बार मिला हूं लेकिन ये एक कौर्डियल मीटिंग रही है। उन्होंने हमारे साथ कुछ बहुत अन्यायपूर्ण चीजें की हैं। और अब दुनिया इस बारे में जानती हैं। मैं उनसे कई सवाल करना चाहता हूं लेकिन पब्लिक फोरम में नहीं। आखिरकार वो मेरे पिता हैं और मैं उनकी इज्जत करता हूं।'

 

जान को अपने नाम से हटा देना चाहिए मेरा नाम कुमार सानू

बता दें कि हाल ही में कुमार सानू ने एक इंटरव्यू के बाद कहा- 'जान ने शो और कई इंटरव्यू में ये कहा है कि उनकी परवरिश पूरी तरह से मां ने की है और मैंने उनके करियर में कोई मदद नहीं की। मुझे लगता है कि उन्हें अब अपना नाम बदलकर जान रीता भट्टाचार्या कर लेना ना की जान कुमार सानू। मुझे खुशी है कि वो अपनी मां की इज्जत करता है। लेकिन मेरे नाम के कारण उन्हें बार-बार मुझसे कंपेयर किया जाएगा जो एक न्यूकमर होने के नाते उनके लिए गलत होगा। इससे उनकी तुलना अपने पिता से भी नहीं की जाएगी।

Smita Sharma