दो वक्त की रोटी को मोहताज हैं ''इतनी शक्ति हमें देना दाता'' की सिंगर पुष्पा पगधरे, रहने को नहीं है घर

8/10/2021 11:57:07 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'अंकुश' का गाना 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' तो सबने सुना ही होगा। हालांकि बच्चों को भी कई स्कूलों में इस सॉन्ग पर प्रेयर करवाई जाती है। इस सॉन्ग को आवाज देने वाली सिंगर पुष्पा पगधरे आज पाई-पाई को मोहताज हैं। वह बेहद तंगहाली में अपने दिन बिता रही हैं और मदद के लिए उन्होंने अपने रिश्तेदारों से गुहार लगाई है।

PunjabKesari


पुष्पा को मानदेय के तौर पर राज्य सरकार से गुजारे के लिए 3150 रुपये की छोटी रकम मिलती है और वह भी वक्त पर नहीं आती है। पिछले 35 सालों में एक भी म्यूजिक कंपनी ने रॉयल्टी के रूप में पुष्पा को एक रुपया तक नहीं दिया है। 80 साल की पुष्पा माहिम की मच्छीमार कॉलोनी में अपना गुजारा कर रही हैं।


अपनी स्थिति पर बात करते हुए पुष्पा ने कहा, 'मेरे कुछ रिश्तेदार हैं जो जरूरत पड़ने पर मेरी मदद कर देते हैं। मुझे अपने गाने के लिए रॉयल्टी भी नहीं मिलती। मैं पूरी तरह से दूसरों पर निर्भर हूं और सरकार से कोई मदद नहीं मिलती। सरकार को हम जैसे कलाकारों पर ध्यान देना चाहिए जो गरीबी में अकेले जिंदगी गुजार रहे हैं।' 


पुष्पा ने आगे कहा, 'मैंने मोहम्मद रफी के साथ गाना- 'अगा पोरी संभाल दरयाला तूफाना आले गाया था जो बहुत पॉपूलर हुआ था। इस गाने के लिए मुझे तब तक रॉयल्टी मिली जब तक एचएमवी म्यूजिक लेवल चलता रहा। इसके बाद मुझे कोई रॉयल्टी नहीं मिली। अगर मुझे रॉयल्टी भी मिलती रहे तो मैं अपना ख्याल रख सकती हूं।'

 
पुष्पा पगधरे बोलीं- 'आजकल सिंगर्स को काफी अच्छा पैसा मिलता है लेकिन हमारे समय में जो भी प्रड्सूसर सोच लेता था उतना ही पैसा मिलता था।' 


'इतनी शक्ति हमें देना दाता' सॉन्ग को लेकर सिंगर ने बताया कि मुझे इस गाने के लिए सिर्फ 250 रुपये मिले थे और आज यह गाना बहुत से मंत्रियों और राजनेताओं की रिंगटोन है लेकिन कोई भी इस गाने को गाने वाली सिंगर की जरूरतों की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।' पुष्पा ने कहा कि उन्हें आज भी एक घर की जरूरत है जो उनके पास नहीं है।


बता दें, पुष्पा ने साल 1989 में सराकर से एक घर दिए जाने की मांग की थी मगर पिछले 32 सालों में यह मांग भी पूरी नहीं हुई है।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News