सुशांत के सुसाइड से हिली ''खल्लास गर्ल'' ,कहा- क्या मां-बाप इसलिए इतनी मेहनत करते हैं ताकि वो बच्चों का मरा हुआ चेहरा...
6/22/2020 5:36:52 PM

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने इंडस्ट्री में हलचल सी मचा दी है। हर कोई सुशांत के सुसाइड को इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसी बीच इंडस्ट्री की खल्लास गर्ल यानि एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने सुशांत द्वारा उठाए सुसाइड के कदम पर फैंस के साथ कुछ बातें शेयर की हैं। इस वीडियो में ईशा काफी इमोशनल नजर आईं। वीडियो में ईशा ने कहा-क्या मां-बाप इसलिए इतनी मेहनत करते हैं ताकि वो बच्चों का मरा हुआ चेहरा देखें।' वीडियो में ईशा ने कहा-'देश में जो हो रहा है फिर चाहे वो फिजिक्स लैवल पर हो या मैंटल हो कपर ये सब बातें हमें बुरी तरह प्रभावित करती हैं।
वहीं हर किसी का इन बातों पर अलग-अलग रिएक्शन होता है। कुछ जगहों पर हमारे कमजोरियां होती हैं। हमारे पास बहुत कहानियां बताने के लिए होती हैं। हमारे पास चाहे जितना मरजी पैसा हो फेम हो पर हम सबको एक हग करने वाला या हमारी बातें सुनने वाला चाहिए होता है। जहां कोई हमें ज न करें। सोशल मीडिया पर लोग काफी करते हैंयहां कई बातों का सामना करना पड़ता है।
उतार चढ़ाव सबकी लाइफ में होता है। मैंने भी डिप्रेशन झेला है। इन सब बातों को बोलते हिए ईशा कफी इनोशनल हो जाती हैं। ईशा का ये वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि इससे पहले ईशा ने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में ईशा ने कहा-'इस हादसे से डर कर घर पर मत बैठिए। जो लोग इंडस्ट्री की चकाचौध देखकर एक्टर बनने का सपना देखते है वो अपना सपना जरूर पूरा करें। अपने सपनों के आगे घुटने मत टेकिए बल्कि उन्हें पूरा करें।
वहीं पेरेंट्स को सलाह देते हुए ईशा ने कहा-' बच्चों को कभी भी प्रेरणाहीन ना करें। बच्चे की जिस चीज में रूचि हो उन्हें उसपर फोक्स करने दें। ईशा ने कहा-'मेरी जिंदगी में भी बहुत दिक्कतें आई फिर चाहे वो रिलेशनशिप हो या करियर लेकिन मैंने पूरी कोशिश की उनसे बाहर निकलने की। शेयर किए इस वीडियो के जरिए ईशा ने यह मैसेज देने की कोशिश की कि मुश्किलें हर किसी की जिंदगी में आती है लेकिन उनसे घबराना नहीं चाहिए बल्कि निडरता से इसका सामना करना चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी