बाॅक्स ऑफिस पर पिटने का डर, दर्शकों का खराब मूड..इन वजहों से धड़ाधड़ पोस्टपोन हो रही हैं फिल्में! बदली ''आदिपुरुष'' समेत कई फिल्मों की रिलीज

11/12/2022 1:05:04 PM

मुंबई: हर साल बाॅलीवुड में कई फिल्में रिलीज होती हैं। इन्हीं फिल्मों के जरिए  छोटे-बड़े सभी स्टार्स को फैंस के बीच छाने का मौका इसी से मिलता है। लेकिन साल 2022 में अभी तक कुछ खास नहीं चल रहा है। बाॅक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्में लगातार फ्लाॅप हो रही हैं। इन सबके बीच बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्मों की रिलीज के पोस्टपोन होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब दर्शकों मन में सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या कभी ये फिल्में रिलीज होंगी भी या फिर हमें हमेशा इंतजार ही करना पड़ेगा? आज हम ऐसी ही बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं। 


इन फिल्मों की बदली रिलीज डेट

कुछ दिनों पहले ही प्रभास की अगले साल जनवरी में आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' पोस्टपोन कर जून में पहुंचा दिया गया। इससे पहले सलमान खान ने अपनी 2 बड़ी फिल्मों 'टाइगर 3' और 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज डेट बढ़ाई। जहां 'टाइगर 3' अब अगले साल ईद से आगे बढ़कर दीवाली पर पहुंच गई है। वहीं 'किसी का भाई किसी की जान' इस साल 31 दिसंबर की बजाए अब अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इस साल क्रिसमस पर भी तीन फिल्में 'सर्कस', 'मैरी क्रिसमस' और 'गणपत' रिलीज होने वाली थीं। लेकिन इनमें से कटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस' और टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' भी पोस्टपोन हो गई हैं।

 

फिलहाल इन दोनों फिल्मों की नई रिलीज डेट नहीं आई है यानी कि इस साल क्रिसमस पर इकलौती फिल्म रणवीर सिंह की 'सर्कस' रिलीज होगी। इतना ही नहीं अगले साल वैलंटाइंस डे पर रिलीज होने वाली रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी पोस्टपोन हो गई है हालांकि इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। 

 

बाॅक्स ऑफिस पर खराब पर्दशन है वजह 

इन सभी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ाने वाले तमाम निर्माताओं के पास अपनी-अपनी अलग अलग वजहें हैं। लेकिन यह समझने में देर नहीं लगती कि अचानक सारी फिल्मों की रिलीज डेट का आगे बढ़ना फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर धाराशाई होना भी है। इस साल कोरोना की तीसरी लहर के बाद जब फरवरी में सिनेमाघर खुले थे तो काफी अरसे से अपनी फिल्में रिलीज करने का इंतजार कर रहे फिल्म निर्माताओं ने एक के बाद एक धड़ाधड़ फिल्‍में रिलीज कीं। इस साल गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स, भूल भुलैया 2 और ब्रह्मास्त्र को ही देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर पहुंचे। वहीं बच्चन पांडे से लेकर हीरोपंती 2, रनवे 34, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, शमेशरा, लाल सिंह चड्ढा, थैंक गॉड और राम सेतु जैसी बड़ी फिल्‍में बाॅक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। 


वहीं जब इन सबके बारे में प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर से पूछा गया तो उन्होंने कहा-'यह सच है कि पिछले कुछ दिनों में कई फिल्में पोस्टपोन हुई हैं। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाई है, तो उनके पास कोई ना कोई वजह होगी। बेशक ये सभी फिल्में महंगे बजट में बनी हैं, तो कोई भी निर्माता अपनी फिल्म को बिना पूरी तैयारी के रिलीज करने का जोखिम नहीं लेगा। मैं तो पहले से ही कह रहा हूं कि अब नया कॉन्टेंट नए साल पर ही आएगा शायद इसलिए ज्यादातार निर्माता अपनी फिल्मों को अगले साल में ले जा रहे हैं।'


वहीं जब उने पूछा गया कि फिल्म मेकर लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों से घबराकर सिनेमाघर में आने से डर रहे हैं तो इसके जवाब में गिरीश कहते हैं-'मुझे ऐसा नहीं लगता है। दरअसल जिन फिल्मों की तारीखें बदली हैं। वे अपने आप को दर्शकों की बदली चॉइस के हिसाब से बदल रहे हैं। हालांकि मैं ये जरूर मानता हूं कि आजकल जो फिल्में रिलीज हो रही हैं उनके निर्माता फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। बेशक सभी बड़े बजट की फिल्मों को थिएटर में तो आना ही पड़ेगा। हालांकि एक सोच ये जरूर हो सकती है कि फिलहाल दर्शकों का मूड ठीक नहीं है तो फिल्म को थोड़ा रुककर रिलीज करेंगे।'


 

Content Writer

Smita Sharma