''The Kapil Sharma Show'' का हिस्सा नहीं होंगी सुमोना चक्रवर्ती! पोस्ट शेयर कर बोली-''किसी चीज को सही मौका नहीं देंगे तो....
7/21/2021 12:48:01 PM

मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही अपने नए कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो के साथ टीवी पर कमबैक कर रही हैं। हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है। शो में कपिल, किकू, भारती सिंह, सुदेश लहरी, चंदन और अर्चना पूरण सिंह नजर आने वाले हैं। फैंस जहां कपिल की टीम में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी को देखकर खुश हैं।
वहीं कपिल की पत्नी या लव इंटरेस्ट का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती को ना देख मायूस भी हैं। प्रोमो में उनकी गैरमौजूदगी ने उनके शो से बाहर होने की अटकलों को हवा दे दी है।वहीं सुमोना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बड़ा ही दिलचस्प नोट शेयर किया है जिसे पढ़कर सभी हैरान है।
सुमोना ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा-'अगर आप किसी चीज को सही मौका नहीं देंगे तो आपको कभी पता नहीं चलेगा कि वह चीज आपके लिए बनी है। फिर चाहे वह रिलेशनशिप हो, एक नई नौकरी हो, नया शहर या फिर एक नया एक्सपीरियंस हो। आप खुद को उसमें पूरी तरह से झोंक दें और मन में कुछ भी न रखें। अगर वह असफल हो जाती है तो समझ लेना कि वह चीज आपके लिए बनी ही नहीं थी। तब आप बिना किसी पछतावे के आगे बढ़ जाएंगे क्योंकि आप जानते हैं कि आपने उसके लिए बहुत मेहनत की थी। बस यही आप कर सकते हैं।'
पोस्ट में सुमोना ने आगे लिखा-'यह जानकर बहुत डरावना लगता है कि आप किसी सिचुएशन को यह जानते हुए छोड़ देते हैं कि आप उसमें और बेहतर कर सकते थे और करना भी चाहिए था। इसलिए वह मौका पाने के लिए हिम्मत जुटाइए, अगला कदम बढ़ाने के लिए इंस्पिरेशन ढूंढिए और जब वह मिल जाए तो उसमें दिल लगाकर जुट जाइए। फिर पीछे मुड़कर मत देखिए।'
बेरोजगार हैं सुमोना
कुछ महीने पहले सुमोना ने खुलासा किया था कि वो फिलहाल बेरोजगार हैं. और कोविड -19 लॉकडाउन के कारण मानसिक स्वास्थ्य संकट से गुजरने के बारे में बात करते हुए, सुमोना ने ये बताया था कि वो साल 2011 से एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही है। उन्होंने बताया कि वो इसकी चौथी स्टेज पर है।
सुमोना और मेकर्स के बीच चल रही है बातचीत
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक सुमोना कपिल की मौजूदा टीम का हिस्सा होंगी या नहीं, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन कहा जा रहा है कि शो की कास्ट को लेकर फिलहाल सुमोना और मेकर्स के बीच बात चल रही है। देखना यह होगा कि सुमोना अब 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बनती हैं या नहीं।
बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती काफी सालों से कपिल शऱ्मा के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कपिल के साथ 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में भी काम किया था। दोनों ने 2011 में टीवी शो 'कहानी कॉमेडी सर्कस की' में साथ काम किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

भारत में वापिस लौट रहा कोरोना: देश में नए मामले एक बार फिर से हजार के पार, कल की तुलना में आए 435 अधिक केस

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Mata Vaishno Devi: दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी नि:शुल्क बैटरी कार व घोड़ा सुविधा