ग्लूकोज पर जी रही हैं शहनाज गिल! सिद्धार्थ के निधन के बाद एक्ट्रेस की चिंता कर रहे फैंस के सवालो पर करीबी ने तोड़ी चुप्पी

9/10/2021 1:24:51 PM

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बीते हफ्ते के वीरवार (2 सितंबर) को दुनिया को अलविदा कह गए। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 40 की उम्र में हार्ट अटैक के चलते हुआ। इस खबर के बाद बालिका वधू फेम सिद्धार्थ के फैंस और करीबी सदमे में आ गए। सिद्धार्थ के निधन का ज्यादा बड़ा झटका उनकी फैमिली और रयूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल को लगा।  सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में पहुंची शहनाज गिल ही हालात देख हर कोई हैरान रह गया। शहनाज सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को देख चिल्लाने लगी थी। इतना ही नहीं वह एक्टर के पार्थिव शरीर के पैर को पकड़ मम्मी जी मेरा बच्चा मेरा बच्चा बोलती रहीं।

वहीं जब सिद्धार्थ के  पार्थिव शरीर को मुख्ननि दी गईं तो वह एक जगह बैठ उसे निहारती रही। शहनाज शमशान घाट में मां की गोद में बिफर गईं थी। शहनाज की ये हालात देख उनके फैंस काफी परेशान हो गए। वह हर पल अब बस शहनाज की ही चिंता कर रहे हैं।

वहीं अब शहनाज के डिजाइनर Ken Ferns ने शहनाज की सेहत को लेकर अपडेट दी है। दरअसल, बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शहनाज हाॅस्पिटल में हैं और उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है।

ऐसे में फैंस की चिंता बढ़ गई और उन्होंने इन खबरों को पुष्टि के लिए उनके (शहनाज) के स्टाइलिस्ट को मैसेज किया। फैन ने केन से पूछा 'लोग कह रहे हैं शहनाज ग्लूकोज पर है' तो स्टाइलिस्ट ने जवाब दिया 'नहीं'। अब केन का ये जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस राहत की सांस ले रहे हैं। 

शहनाज की देखभाल कर रही हैं सिद्धार्थ की मां

कुछ दिन पहले ही शहनाज की स्थिति के बारे में बात करते हुए सूत्र ने बताया-'इस नुकसान का कोई मुकाबला नहीं है और शहनाज कुछ और समय तक इस सदमे में रहेंगी। अफसोस की बात है कि वह ठीक से सो नहीं रही है, पर्याप्त नहीं खा रही है और मुश्किल से किसी से बात कर रही है। उसे इस स्थिति में अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है। सिद्धार्थ की मां उसके लिए मजबूत रह रही हैं और इस घड़ी में वह उसका साथ बिल्कुल नहीं छोड़ रही हैं।'

सिद्धार्थ की फैमिली ने जारी किया था पहला बयान

6 सितंबर को सिद्धार्थ के निधन के बाद उनकी फैमिली का पहला बयान सामने आया था। जारी बयान में कहा गया था-'सिद्धार्थ को बिना किसी शर्त के प्यार देने और उनकी इस यात्रा में हिस्सा लेने वाले हर व्यक्ति का हार्दिक आभार। निश्चित रूप से यह अंत नहीं है। वह अब हम सबके दिल में हमेशा रहेंगे। सिद्धार्थ अपनी प्राइवेसी का बहुत ख्याल रखते थे इसलिए हम आप सबसे अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को शोक की इस घड़ी में प्राइवेसी दें।'

इसके अलावा सिद्धार्थ के परिवार ने मुंबई पुलिस को भी धन्यवाद दिया है-'मुंबई पुलिस फोर्स की संवेदनशीलता के लिए उनका खास धन्यवाद। वह हमारी सुरक्षा के लिए हर पल खड़े रहे। कृपया उन्हें अपनी यादों और प्रार्थनाओं में याद रखिए। ओम शांति- शुक्ला परिवार।'

Content Writer

Smita Sharma