दिल का दौरा पड़ने से हाॅस्पिटल में एडमिट हुए महेश भट्ट! परिवार ने बताई क्या है पूरी सच्चाई

8/22/2020 10:00:43 AM

मुंबई: फिल्मेकर महेश भट्ट इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की एक व्हाट्स ऐप चैट सोशल मीडिया पर लीक हुई है। जिसमें रिया चक्रवर्ती 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ने के बाद रात में महेश भट्ट को उनकी टीचिंग्स के लिए थैंक्यू कह रही है। इसके अलावा कुछ समय पहले ही महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की कुछ थ्रोबैक इंटीमेट फोटोज भी इनके रिश्ते पर सवाल उठाती रहती है।

ऐसे में महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की लीक हुई इस व्ह़ॉट्स ऐप चैट को देखने के बाद लोगों का गुस्सा और भी भड़क गया औक महेश भट्ट को ट्रोल किया जाने लगा। इन सबके बीच शुक्रवार शाम ऐसी खबरें तेजी से वायरल होने लगी कि महेश भट्ट को दिल का दौरा पड़ गया है और उनकी हालत ठीक नहीं है। खबरें थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद हाॅस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। कई ट्वीट्स में यह तक कहा गया कि सीबीआई की जांच को इग्नोर करने के लिए वह यह सब कर रहे हैं। हालांकि अब इन वायरल खबरों पर खुद परिवार का बयान सामने आ गया है।

भट्ट परिवार ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए इन रिपोर्ट्स को गलत बताया है। परिवार ने बयान देते हुए बताया है- भट्ट साहब बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। इसके अलावा भट्ट परिवार के एक करीबी सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा है- ‘लोग बेवजह ऐसी खबरें फैला रहे हैं जिसकी जरुरत नही है। वो अच्छे हैं और उन्हें कहीं भी नहीं ले जाया गया है। वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। लोगों को लिखते वक्त जागरुक रहने की जरुरत है कि वो क्या लिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी भयावहता है। कोई भी गॉसिप्स फैलाने से पहले तथ्यों को परखना नहीं चाहता है।’

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच तलाशने में जुटी CBI टीम मुंबई पहुंचते ही एक्‍शन मोड में है। सीबीआई की टीम अब केस से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही हैं। साथ ही मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की जाएगी। इसके अलावा सीबीआई की टीम सीन ऑफ क्राइम को रीक्रिएट कर मामले की जांच करेगी
 

Smita Sharma