बिना नाम लिए कंगना ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा-पप्पू की अपनी एक चंपू सेना है जो सिर्फ अफवाहों के दम पे लड़ना....
9/21/2020 3:51:42 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में कंगना ने देश में चल रहे किसानों मुद्दों पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने बिल के विरोध में करने वालों पर निशाना साधा है।
इतना ही नहीं उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा।
कंगना ने ट्वीट कर लिखा-"जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पू की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ अफवाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा ऑरिजिनल ट्वीट, अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा के लिए ट्वीटर छोड़ दूमगी।" इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है।
बता दें कि इससे पहले कंगना ने सीएए के खिलाफ विरोध करने वालों को आड़े हाथ लिया था। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा था-"प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं सीएए से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियां बहा दी।"
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति

इजरायल-मिस्र सीमा पर गोलीबारी में 3 इजरायली सैनिकों और मिस्र के 1 सैनिक की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल