क्या धनुष के साथ फिल्म कर रही हैं एली.. सेल्वा रागवन संघ तस्वीर शेयर कर इस बात की ओर किया इशारा
3/14/2022 1:28:54 PM

मुंबई: 'बिग बाॅस' फेम एली अवराम 'किस किस को प्यार करूं', 'मिक्की वायरस' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनुर दिखा चुकी हैं। वहीं अब लगता है कि एली अवराम जल्द ही साउथ सुपरस्टार धनुष संग स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं।
ऐसा हम नहीं कह रहे इसका अंदाज एली अवराम की पोस्ट से लगाया जा रहा है। दरअसल, एली अवराम ने हाल ही में डायरेक्टर सेल्वरागवन संग कुछ तस्वीरें शेयर की है।
ये वहीं फिल्ममेकर हैं जो धनुष संग naane varuven फिल्म बना रहे हैं। एली की डायरेक्टर और उनकी फैमिली संग तस्वीरें शेयर करना तो इस बात की तरफ की इशारा कर रही हैं एक्ट्रेस इस फिल्म का हिस्सा है।तस्वीरों की बात करें तो इसमें एली का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है।
एली ने सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस सूट के साथ जैकेट कैरी की है। वह कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं।
एक तस्वीर में वह नन्हें बच्चे के साथ दिख रही हैं। इन तस्वीरों के साथ एली ने लिखा- ऋषि द चार्मर एंड फैम❤️
@selvaraghavan सर @gitanjaliselvaraghavan Mam।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ली ने साल 2013 में फिल्म 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अपोजिट मनीष पॉल नजर थे। इसके बाद एली 'किस किस को प्यार करूं' और 'मलंग' फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

यूपी में Congress को 5 से ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं सपा, पानी में उतरने से पहले ही डूब न जाए I.N.D.I.A. की नाव…VIDEO

उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति कितनी संजीदा, स्वैच्छिक रक्तदान में देशभर में बनाया रिकॉर्ड

Amethi News: सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का अल्टीमेटम, सरकार 7 दिन में बहाल करे संजय गांधी अस्पताल की सेवाएं