35 दिनों से नहीं आया राजू श्रीवास्तव को होश: अब एम्स से मुंबई किया जाएगा शिफ्ट! भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताई योजना

9/17/2022 8:54:38 AM

मुंबई: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल्ल के एम्स में भर्ती हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया। अगस्त महीने की शुरुआत में  राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। तब से राजू वेंटिलेटर पर हैं। बीच में उन्हें इससे हटाकर देखा गया था लेकिन दोबारा उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रख दिया गया। वहीं बीते दिन खबर आई थी कि हालात में सुधार ना दिखने की वजह से राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स से शिफ्ट कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें दिल्ली से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। अब इस खबर पर राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू का रिएक्शन सामने आया है। दीपू ने सोशल मीडिया पर उठते कयासों से को खारिज करते हुए कहा-'राजू का इलाज एम्स में ही किया जाएगा और उनके ठीक होने के बाद हम उन्हें घर ले जाएंगे। हमें यहां के डॉक्टर्स पर पूरा भरोसा है।'

PunjabKesari

दीपू श्रीवास्तव ने राजू की सेहत को लेकर कहा-'भाई की सेहत में सुधार की स्पीड थोड़ी धीमी है लेकिन वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है। फिलहाल वो वेंटिलेटर पर हैं।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा-'हाॅस्पिटल में उन्हें 35 दिन हो गए हैं। उनकी सेहत को लेकर डॉक्टर्स का ये कहना है कि वो उन्हें ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत है।'

PunjabKesari

बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। दरअसल, जिम में एक्सरसाइज करते वक्त राजू श्रीवास्तव अचानक गिर गए थे जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया और अस्पताल ले गए। राजू श्रीवास्तव के ब्रेन के अपरहेड तक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं पहुंच पा रहा है जिसकी वजह से उन्हें होश नहीं आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News