इरफान की पत्नी सुतापा ने बेटे बाबिल के लिए लिखी भावुक कविता, बोली- वो बड़ा कड़क लौंडा है

4/15/2021 5:36:27 PM

मुंबई. एक्टर इरफान खान के निधन को एक साल पूरे होने वाला है लेकिन एक्टर का परिवार और फैंस आज भी उन्हें भूल नहीं पाए हैं। बीते दिनों इरफान खान के बेटे बाबिल ने मुंबई में आयोजित 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में शामिल हुए थे। बाबिल इस अवॉर्ड शो में दिवंगत पिता इरफान खान की तरफ से पुरस्कार स्वीकार करने के लिए पहुंचे थे। इरफान को फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। वहीं उन्हें मरणोपरांत 2021 लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। बाबिल पिता को याद कर स्टेज पर ही रो पड़े थे। हाल ही में इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने एक भावुक कविता लिखा है।

PunjabKesari
सुतापा ने बाबिल के लिए 'मेरा बेटा' कविता लिखी है। सुतापा ने इसके साथ बाबिल की तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें वह भावुक दिखाई दे रहे हैं। सुतापा ने लिखा-
मेरा बेटा
बड़ा कड़क लौंडा है वो
चुप चुप के नहीं सबके सामने जोर जोर रोता है वो  
बड़ा कड़क लौंडा है
बाप के यादों को समेटता है नाजुक अंगुलियों से
बिखेरता है उन्हें खुशबू कि तरह
सहेजता है उन्हें बंद डायरी में  
बड़ा सख्त लौंडा है वो  
अपनी मां को गले लगाके कह पाता है
'पूरी ज़िंदगी तू घना पेड़ थी हम सब के लिए
अब उड़  मां पंख फैलाए होश गवाएं'
शर्माता है गालों पर उसके गिरते हैं डिम्पल मुस्कुराकर
जब कहता है अपनी ही मां को  अब तो जा जी ले अपनी जिंदगी सिमरन'
बड़ा शख्त लौंडा है यह
रात भर रोता है बाबा की याद में
जब आंख सूज जाती है तो पूछने पर यह नहीं कहता अपनी मरदानगी के खातिर की सोया नहीं रात भर
कह देता है रोया हूं मां
अहससात को जज्जबात को नौ मन बोझ बनाके नहीं रखता क्यूंकि मर्द है वो
अल्लाह का लाख-लाख शुक्र है बड़ा सख्त लौंडा है मेरा बेटा
क्यूंकि जज्बात छिपाने के लिए नहीं दिखाने  के लिए जिगर चाहिए होता है
पुराने रिवायतो को तोड़कर नए आयाम बनाने के लिए जिगर चाहिए होता है
बहुत बहुत सख्त होना पढ़ता है नरम दिखने के लिए  
बड़ा सख्त लौंडा है ये

PunjabKesari

बता दें बाबिल बहुत जल्द फिल्म Qala से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में बाबिल ने फिल्म का टीजर भी शेयर किया था। अनुष्का शर्मा इस फिल्म को प्रोडयूस कर रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News