Video: इरफान खान को याद कर फिर नम हुईं आंखें, पापा को मिला अवॉर्ड तो फफक कर रो पड़े बाबिल

4/9/2021 1:13:37 PM

मुंबई: साल 2020 में 29 अप्रैल को टैलेटेंड एक्टर इरफान खान के निधन की खबर सामने आई थी।  उनके निधन की खबर ने बी-टाउन इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। दिग्गज एक्टर इरफान को दुनिया को  अलविदा कहे चाहे कई महीने गुजर चुके हैं, लेकिन वो जख्म अभी भी ताजा हैं। आज भी इस महान कलाकार को याद किया जाता है, उन्हें सम्मान दिया जाता है। ऐसा ही एक सम्मान उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से दिया जाएगा।

फिल्मफेयर ने रफान खान को खास ट्रिब्यूट दिया गया और उन्हें विशेष अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख एक बार फिर सहकी आंखें नम हो जाती हैं।

वीडियो की शुरुआत में स्टेज पर होस्ट की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना, इरफान के लिए खूबसूरत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के बारे में बताते हैं तो बकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।

वहीं इरफान के बेटे बाबिल तो फफक कर रोने लगते हैं। जब बाबिल को स्टेज पर अवाॅर्ड लेने के लिए बुलाया जाता है तो वह राजकुमार राव और आयुष्मान के गले लग रोते हैं।

अवार्ड लेते हुए बाबिल की तरफ से सिर्फ यहीं कहा जाता है कि वे अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा करेंगे। वे इंडियन सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे। उनका ये कहना सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर देता है और इरफान खान के कभी हार ना मानने वाले जज्बे को भी ताजा कर देता है। 

आयुष्मान खुराना की कविता

शो के दौरान आयुष्मान खुराना इरफान खान के लिए कविता भी बोलते हैं। वह कहते हैं -'कलाकारों का कभी अतीत नहीं होता, कभी वर्तमान नहीं होता। जब भी कोई कलाकार जाता है उसका इस तरह से सम्मान नहीं होता, क्यूंकि हर कोई फनकार इरफान नहीं होता'।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

इससे पहले भी बाबिल को कई मौकों पर इमोशनल देखा गया है. बस फर्क इतना रहता है कि वे अपना इमोशन लिखकर बयां करने में विश्वास रखते हैं।वे अक्सर पिता की पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हैं। 

Content Writer

Smita Sharma