इरफान खान की ''उजड़ी'' कब्र देख दुखी हुआ फैन तो बेटे आयान ने की सफाई, घास की जगह दिखे ताज़ा फूल
9/29/2020 12:24:39 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर इरफान खान के निधन को आज पांच महीने पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी दिवंगत की यादें फैंस के दिलों में जिंदा है। फैंस आज भी इरफान के लिए सोशल मीडिया पर कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर चंदन रॉय सान्याल ने उनकी कब्र का एक फोटो सोशल मीडिया में शेयर किया था। इस तस्वीर में इरफान की कब्र पर काफी घास उगा हुआ दिखाई दिया। एक्टर की कब्र की ऐसी हालत देख एक यूजर ने इरफान की पत्नी सुतपा सिकदर को टोका तो इस पर उन्होंने यूजर को बेहतरीन जवाब दिया। इतना ही नहीं, इस सब के बाद एक्टर के बेटे बाबिल ने पिता की कब्र की दो तस्वीरें शेयर की और साथ ही लंबा चौड़ा नोट भी लिखा।
बाबिल द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों में इरफान की कब्र की काफी साफ़-सुथरी नज़र आ रही है। जंगली घास हटा दी गयी है और कब्र पर ताज़ा फूलों ने अपनी जगह बना ली है। तस्वीरों में इरफान के छोटे बेटे अयान कब्र को पानी देते नज़र आ रहे हैं।
पोस्ट शेयर करते हुए बाबिल ने इंस्टा पर लिखा, बाबा को इस तरह का जंगल काफी पसंद था। अयान को काफी मजबूत होना पड़ रहा है। जब हाल ही एक फैन ने मम्मा को कब्र पर घास के बारे में टोका तो उन्होंने कब्र पर इस तरह के जंगल के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आपको मुझे समझने की जरूरत है, वह हमेशा घास और पौधों और पेड़ों से घिरा रहना चाहते थे। उस जंगल से प्लास्टिक को हमेशा निकाल दिया जाता है।
बाबिल ने आगे लिखा, मेरी मां ने उस यूजर को जवाब में लिखा, मुस्लिम में औरतों का कब्र पर जाना मना है। इसलिए मैंने रात की रानी इगतपुरी में लगाया था, जहां मेरे पास उनका एक स्मृति पत्थर है ..जहां मैंने उनकी पसंदीदा चीजों को दफनाया है। वो जगह मेरी अपनी है, जहां मैं घंटों बिना किसी टोका-टाकी के बैठ सकती हूं। उनकी रूह वहीं हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कब्र को ऐसे ही छोड़ दिया जाए... लेकिन जहां तक मौजूदा परिस्थिति की बात है तो बारिश में जंगली घास उग आती है। जिस फोटो की आप बात कर रही हैं, उसमें मुझे यह जंगली घास ख़ूबसूरत लगी। बारिश होती है, तो पौधे आते हैं और अगले मौसम में सूख जाते हैं, जिसके बाद उसे साफ़ किया जा सकता है। क्यों हर चीज़ का ठीक उसी तरह होना ज़रूरी है , जैसा परिभाषित किया गया है? क्या पता, पौधों को बढ़ना एक मक़सद के तहत हो।
एक्टर चंदन रॉय सान्याल ने इंस्टाग्राम पर इरफ़ान की कब्र की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, पिछले कुछ दिनों से इरफान ख़ान की याद सता रही थी, इसलिए वो उनकी मज़ार पर गये थे। चंदन ने लिखा कि वो रजनीगंधा लेकर गये थे और सिरहाने रख दिया। इसके बाद बोझ थोड़ा कम हुआ।
बता दें इरफान खान का 29 अप्रैल 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझने के बाद निधन हो गया था। उन्हें वर्सोवा के मुस्लिम कब्रिस्तान में दफनाया था। इरफान के जाने से उनके फैंस और करीबियों को गहरा झटका लगा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

कहां हुई चूक, कौन है हार का जिम्मेदार, 5 दिसंबर को कांग्रेस की अहम बैठक

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

जयराम रमेश का दावा, चुनावी नतीजों से निराश नहीं, जल्द लोकसभा की चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे