जल्द रिलीज हो रही Irrfan Khan की फिल्म ''द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स'', बेटे बाबिल ने शेयर किया पोस्टर
4/19/2023 9:59:58 AM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों में बसने वाले एक्टर इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं है। हर पल उनके फैंस उन्हें याद करते रहते हैं। वहीं, अब इरफान के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई हैं। एक बार इरफान खान बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इरफान की इंटरनेशनल लेवल की फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स रिलीज होने वाली है।
जल्द रिलीज होगी इरफान खान की फिल्म
इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। बाबिल ने पोस्ट शेयर कर लिखा- "प्यार, धोखा और एक गाना। हैशटैग द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन।" इसी के साथ उन्होंने यह भी मेंशन किया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 20 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा और फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी। इस खबर से इरफान के फैंस काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं और जमकर बाबिल के पोस्ट पर रिएक्शन दे रहे हैं।
इन भाषाओं में रिलीज हुई थी ये फिल्म
बता दें कि, द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स फिल्म 2017 में रिलीज हो चुकी है, और खूब वाहवाही लूट चुकी है। लेकिन ये फिल्म Swiss-French-Singaporean और राजस्थानी भाषा में बनी थी, इसलिए एक्टर के फैंस के लिए इसे फिर से हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में इरफान के साथ गोलशिफतेह फराहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोरा भी हैं. फिल्म की कहानी नूरां नाम की एक लड़की की है, जो अपनी दादी से प्राचीन हीलिंग आर्ट स्कॉर्पियन सिंगिंग सीख रही है। इरफान एक ऊंट बेचने वाले बने हैं, जिसे नूरां से प्यार हो जाता है। हालांकि द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स इरफान के लाइफ का आखिरी प्रोजेक्ट नहीं है, लेकिन ये एक्चुअल में उनके करियर की आखिरी फिल्म होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

BSP सुप्रीमो मायावती ने 4 राज्यों के नतीजों को बताया अचंभित करने वाला, बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक

चार राज्यों के चुनाव नतीजे पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव परिणाम लोगों के गले से नीचे उतर पाना मुश्किल 'समाधान' की जरूरत

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार का इफेक्ट, कमलनाथ का मांगा इस्तीफा!