Pics: ऐतिहासिक कचहरी की सुनहरी यादें भी हुईं खंडहर, यहां गुजरा था इरफान खान का बचपन

4/29/2020 4:18:19 PM

मुंबई: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक टोंक का नाम रोशन करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हो गया। टोंक नवाब के वंशज नवाब आफताब अली खां व नवाबजादा हामिद अली खा ने शोक संवेदना प्रकट कीं। वहीं राजस्थान के नवाबी शहर टोंक स्थित ऐतिहासिक इबादुल्लाह खां की कचहरी, जहां नवाब खानदान के वंशज रहते हैं। जहां फिल्म एक्टर इरफान खान के पूर्वज भी रहे। जो हवेलियां कभी आलीशान हुआ करती थीं आज वो खंडहर नजर आती हैं। आज उसके आसपास रहने वालो की आंखे नम हैं।

PunjabKesari

इरफान ने अपनी मेहनत एवं लगन के बलबूते जो मुकाम हासिल किया है, जिससे खानदान ही नहीं उन खंडहरों का भी मान बढता नजर आता है, जहां बचपन में वे खेला करते थे, जहां उनका बचपन भी गुजरा।

PunjabKesari

कचहरी उसके आसपास रहने वाले अक्सर गर्व से ये कहते नजर आते हैं कि यहां इरफान खान का बचपन गुजरा है, यहां वह बचपन में और कुछ साल पहले तक हमारे सामने क्रिकेट खेला करता था। देखें इरफान खान की बचपन की तस्वीरें....

PunjabKesari

अपने भाई-बहनों के साथ इरफान

PunjabKesari

अपनी बहन के साथ इरफान

PunjabKesari

थियेटर के दिनों में अपने साथी कलाकारों के साथ इरफान

PunjabKesari

इरफान खान
PunjabKesari

पत्नी व बेटे के साथ इरफान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News