शादी के लिए किया मना तो मां-बाप ने बेरहमी से की डायरेक्टर की हत्या, शव के किए कई टुकड़े
5/21/2021 10:56:54 AM

मुंबई: ईरान से हाल ही में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। दरअसल, यहां एक 47 वर्षीय डायरेक्टर बबाक खोराम्मदीन की बेरहमी से हत्या कर दी है। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या डायरेक्टर के मां-बाप ने की है। इतना ही नहीं अपने बेटे की हत्या करने के बाद मां-बाप उसके शव के टुकड़े करके बैग में भरकर फेंक दिया। ये हत्या शादी करने को ना कहने पर गई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब वह ईरान में बच्चों कि फिल्म स्टडीज पढ़ाने के लिए लौटे थे। वहीं, उनकी अपने घर पर शादी करने को न लेकर मां-बाप के साथ बहस हो गई और इसके बाद उन्होंने बबाक खोराम्मदीन की हत्या कर दी।
मां-बाप ने कबूला जुर्म
तेहरान क्रिमिनल कोर्ट के हेड मोहम्मद शाहरियारी ने कहा कि बबाक खोराम्मदीन के पिता ने कबूल किया है कि पहले उसने अपने बेटे एनेस्थिसिया दिया। इसके बाद उसे चाकुओं से गोदा और उसकी बॉडी के टुकड़े करके बैग में फेंक दिया। बबाक खोराम्मदीन के मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डायरेक्टर ने बनाई कई शॉर्ट फिल्में
बता दें कि बबाक खोराम्मदीन ने साल 2009 में फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ तेहरान से सिनेमा में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद वे लंदन चले गए थे। बबाक खोराम्मदीन ने लंदन में रहते हुए कुछ शॉर्ट फिल्में बनाई हैं। इनमें क्रेवाइज और ओथ टू यशर जैसी फिल्में शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की, जानें किन्हें मिला मौका

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?