15 अप्रैल तक स्थगित हुआ आईपीएल, KKR के मालिक शाहरूख खान ने किया ऐसा ट्वीट

3/14/2020 4:27:31 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए आईपीएल के 13वें एडिशन को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस विषय संबंधी शनिवार को बीसीसीआई मुख्यालय में आईपीएल गर्वर्निंग काउंसिल की बैठक हुई। मीटिंग के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के सह-मालिक और स्टार शाहरुख खान ने ट्वीट किया।

हाल ही में शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सभी फ्रैंचाइजी के मालिकों से मिलना अच्छा रहा। बीसीसीआई और आईपीएल फ्रैंचाइजियों के बीच इस बैठक का मकसद यही था कि हम सभी क्या मानते हैं।'

 

एक्टर ने आगे लिखा, 'दर्शकों, खिलाड़ियों के मैनेजमेंट और जिन शहरों में भी हम खेलेंगे, वहां की सुरक्षा सबसे पहले है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, उसी को देखते हुए फैसला लिया जाएगा। बीसीसीआई का जो भी फैसला है, वह स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही किया जाए।' साथ ही एक्टर ने ये भी कहा, टजल्द ही वायरस का असर खत्म होगा और खेल शुरू हो जाएगा।ट


 

बता दें, आईपीएल-2020 का आगाज 29 मार्च से होना था, जो 23 मई तक खेला जाना था। अब ये आईपीएल गर्वर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद ही पता चलेगा कि बीसीसीआई ने क्या फैसला लिया है। पहले खबरें थी कि आईपीएल बिना दर्शकों के स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी थी।

Edited By

suman prajapati