Insidious: The Red Door बनी महामारी के बाद की सबसे बड़ी ओपनिंग हॉरर फिल्म, 12.93 करोड़ रुपये का किया कलेक्शन

7/10/2023 4:40:53 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हॉलीवुड की मच अवेटिड फिल्म इनसिडियस द रेड डोर 6 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से खूब पसंद किया जा रहा है। पहले दिन ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं और फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 


फिल्म ने किया इतना कलेक्शन 
फिल्म ने शुरुआती हफ्ते में ही 10.70 करोड़ रुपये/ 12.93 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। जिसके बाद शनिवार और रविवार के कलेक्शन में 70% का भारी उछाल देखने को मिला। बता दें कि, यह भारत में पिछले 4 सालों में वीकेंड पर इतना कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई है।  

PunjabKesari

ये है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो, जॉश और डॉल्टन यानि पैट्रिक विल्सन और टाय सिम्प्किंस की जिंदगी एक बार फिर से आत्माओं के आने से परेशानी में पड़ जाती है। दोनों मिलकर कैसे इन आत्माओं से कैसे निपटते हैं और कैसे इनको खत्म करते हैं, इसी को फिल्म में डरावने तरीके से दिखाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

kahkasha


Recommended News

Related News