17 साल बाद टीवी पर वापसी:गंभीर बीमारी ने जय छनियारा को शरीर से कर दिया लाचार,मां की गोद और पापा के कंधे..4 लाइनों में बताई अपनी जर्नी

7/5/2022 3:07:21 PM

मुंबई: अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन का रियालिटी शो  'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' हाल ही में शुरू हुआ है। शो शुरू होने के बाद से ही काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसकी वजह कमाल के कंटेस्टेंट्स है। इन कंटेस्टेंट्स का हुनर हर किसी को हैरान कर रहा है। हाल ही इस कॉमेडी शो में दिव्यांग कंटेस्टेंट जय छनियारा नजर आए। जय छनियाराने 17 साल बाद टीवी पर वापसी की।टीवी पर वापसी करते ही उन्होंने अपनी कॉमेडी से सबके होश उड़ा दिए। जज अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन का भी हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया।

PunjabKesari


कम उम्र में सेरेब्रल पालसी का शिकार हुए जय छनियारा

जय छनियारा को बेहद कम उम्र में सेरेब्रल पालसी होने के बारे में पता चला था। उसी के बाद से जय की दुनिया बदल गई। लेकिन जय ने इस बीमारी को कभी अपनी जिंदगी पर हावी नहीं होने दिया।

PunjabKesari

एक इंटरव्यू के दौरान जय छनियारा ने कहा- 'मुझे 'इंडियाज लाफ्टर चैलेंज' के लिए शूट करने में बहुत मजा आ रहा है। मैं बहुत खुश हूं कि इस शो के जरिए 17 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहा हूं। मैंने 17 साल पहले India's Laughter Challenge किया था और मुझे एक बार फिर लोगों को हंसाने का मौका मिल रहा है। मैं इस शो को लेकर बहुत खुश हूं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

बीते दिनों को याद कर हुए इमोशनल

स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर अपनी जर्नी को याद करते हुए जय ने कहा-'मैंने 6 साल की उम्र से स्टैंड-अप कॉमेडी करनी शुरू कर दी थी। जब मैं एल्बम में अपनी बचपन की तस्वीरें देखता हूं तो इमोशनल हो जाता हूं। उस वक्त मम्मी-पापा मुझे गोद में लेकर जाते थे और मैं कुर्सी पर बैठकर कॉमिडी करता था। उन तस्वीरों को देखकर मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। मैं बस 4 लाइनों में अपनी जर्नी बताना चाहूंगा। वो भी क्या दिन थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Comedian JAY CHHANIYARA (@jay.comedian)

मां की गोद और पापा के कंधे। ना पैसे की सोच ना लाइफ के फंडे। ना कल की चिंता ना फ्यूचर के सपने। बस अब कल की है फिक्र और अधूरे हैं सपने। मुड़के देखा तो बहुत दूर हैं वो अपने मंजिल को ढूंढते-ढूंढते ना जाने कहां खो गया मैं। आखिर ना जाने क्यूं इतना बड़ा हो गया मैं।'

बता दें कि जय छनियारा ने कुछ साल पहले The Great Indian Laughter Challenge से सुर्खियां बटोरी थीं। अब 17 साल बाद जय ने India's Laughter Champion के जरिए धमाकेदार वापसी की। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News