रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर इंडियन क्रिकेटर मनोज तिवारी ने साधा निशाना, कहा- सबसे बड़ी झूठी
8/28/2020 1:34:57 PM

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका हैं। सुशांत की मौत का केस लगातार उलझता ही जा रहा है। ये केस जितना उलझता जा रहा हैं रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती उतनी ही बढ़ती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर लगातार रिया की अलोचना की जा रही है। हर कोई रिया को दोषी करार दे रहा है। न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू के बाद विरोध ओर भी बढ़ गया है। हाल ही में इंडियन क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी रिया के इस बयान पर निशाना साधा है और उसे झूठा बताया है।
इंटरव्यू के दौरान रिया ने सुशांत को लेकर कई बातें की। रिया ने बताया कि जब सुशांत के साथ वो यूरोप ट्रिप पर गई थी तो वहां बहुत कुछ अजीबोगरीब हुआ। रिया ने बताया पेरिस पहुंचते ही सुशांत 3 दिन तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकले थे। रिया के इसी दावे पर क्रिकेटर मनोज तिवारी ने तंज कसा है।
ट्विटर पर सुशांत के द्वारा साझा किए गए पेरिस के वीडियो को शेयर करते हुए मनोज तिवारी ने लिखा - वो कह रही है कि सुशांत पैरिस में अपने कमरे से 3 दिन तक बाहर नहीं निकला था, जरा ये देखिए ये सबूत है इस बात का कि वो पेरिस में डिज्नीलैंड में किस तरह से एंजॉय कर रहे थे। कितनी बड़ी झूठी है वो। क्रिकेटर मनोज ने जो वीडियो साझा किया है उसमें सुशांत मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को सुशांत ने ही अपने ट्विटर पर अक्टूबर 2019 में शेयर किया था। इस वीडियो के साथ सुशांत ने लिखा था- मिकी इन डिजनीलैंड। अपने सपने जी रहा हूं। अपने सपनों को प्यार कर रहा हूं।
She is saying #SSR was in his room in paris for straight 3 days and he didn’t come out of his room in #Paris !!! Hello hello, here is d proof of him enjoying in disneyland Paris... Wat a liar she is 😡 #claustrophobia #rajdeepsardesai https://t.co/qaonlvUXjC
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) August 27, 2020
बता दें रिया ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि इटली के फ्लोरेंस में वो एक पुराने हेरिटेज होटल में रुके थे। यहां पर कुछ अजीबोगरीब पेंटिंग थी, जिनको लेकर सुशांत काफी परेशान हो गए थे। रिया ने सुशांत के ड्रग्स लेने की बात भी इस इंटरव्यू में कबूल की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात