सुशांत केस में कुक नीरज और सिद्धार्थ के बयानों में अंतर, जादू-टोना वाले ऐंगल से भी जांच करेगी CBI टी

8/23/2020 12:39:14 PM

मुंबई: सीबीआई दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच तेजी से कर रही है। इस केस में सीबीआई ने सुशांत के स्टाफ नीरज और दीपेश सावंत के अलावा फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से काफी लंबी पूछताछ की।

हाल ही में खबरें आईं हैं कि पूछताछ के दौरान पिठानी और कुक, हाउस स्टाफ दीपेश तीनों का बया के बिल्कुल अलग है। सीबीआई ने पहले तीनों की अलग-अलग पूछताछ की और उसके बाद साथ बिठाकर की।

इस दौरान तीनों के  बयान आपस में तालमेल खाते नहीं दिखे। जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई सिद्धार्थ ने कल भी घंटो पूछताछ की थी। आज सिद्धार्थ का ये दूसरा दिन है। वहीं कुक और दीपेश से सीबीआई इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को भी पूछताछ कर चुकी हैं। शनिवार को भी सीबीआई टीम ने सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह और दीपेश सावंत से लंबी पूछताछ के बाद क्राइम सीन का रीक्रिएशन किया था। 

सुशांत के केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम अब इस मामले में जादू-टोने वाले ऐंगल से भी जांच कर रही है। सीबीआई टीम वॉटरस्टोन रिजॉर्ट पहुंची है जहां पर सुशांत 2 महीने तक रहे थे। बताया जाता है कि सुशांत यहां कथित तौर पर 'स्प्रिचुअल हीलिंग' के लिए आए थे।
इसके अलावा सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती को समन भेज सकती है। 

Smita Sharma