''घर में बंद कर पागल घोषित कर दवाइयां दीं''आमिर के भाई ने खोले राज,बोले-''दुनिया से तो कोई भी लड़ लेगा पर अपनों से लड़ना मुश्किल''

9/16/2022 9:15:33 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैजल खान इस समय खबरों में बने हुए हैं। बीते दिनों जहां फैजल ने बताया था कि उन्हें लमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस 16' के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया।

PunjabKesari

वहीं अब फैजल ने अपनी फैमिली और आमिर खान को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि परिवार ने उन्हें गल घोषित कर दिया। इतना ही नहीं मुझे कैद कर लिया, कुछ दवाईयां देने लगे और मेरा फोन तक ले लिया।

PunjabKesari

फैजल खान ने कहा-'परिवार से नाराजगी के चलते मैंने इंडस्ट्री से  दूरी बना ली थी। परिवार वालों ने बोला ये पागल हो गया है कुछ तरह की गवाहियां दी गईं। मुझे कैद कर लिया,  कुछ दवाईयां देने लगे और मेरा फोन तक ले लिया। मुझपर निगरानी रखने के लिए आमिर साहब ने बॉर्डीगाड्स तक रखे हुए थे। यानी मुझे पूरी तरह दुनिया से कट कर दिया गया था।

PunjabKesari

 

कुछ दिनों तक मैंने यह सब सहा लेकिन जब मुझसे सिग्नेटरी राइट्स लेने की बात आई, तब मैंने विरोध किया। उन्होंने कहा-अपनों से लड़ना बहुत मुश्किल होता है दुनिया से तो हर कोई लड़ लेता है। '

PunjabKesari

 

फैजल ने आगे कहा-'परिवार के खिलाफ जाने के बाद मैंने घर छोड़ दिया। मैं अपने दोस्त के पास गया जो पुलिस में था। उसने कहा कि आपके परिवार वालों ने प्राइवेट हाॅस्पिटल से टेस्ट करवाकर आपको पागल करार करने की कोशिश की है। लेकिन, जब कोर्ट केस होगा तब सरकारी हाॅस्पिटल के टेस्ट पर ही विश्वास किया जाएगा। तब मैंने सरकारी अस्पताल से टेस्ट करवाया। कई सालों तक कोर्ट में केस भी चला। लेकिन अंतत: मैं जीत गया। कोर्ट ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि मैं पागल नहीं हूं।'

 PunjabKesari

फैसल खान ने आगे कहा- 'इस दौरान मेरे पिताजी ने मेरा साथ दिया। उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी तो वह अलग रह रहे थे लेकिन जब कोर्ट केस हुआ और दुनिया को पता चला कि मेरे ऊपर जुर्म ढाया जा रहे है तब पिताजी ने मेरा साथ दिया। '

PunjabKesari

अपनी बात आगे जारी रखते हुए फैजल ने कहा-'आमिर ने कोर्ट में कहा कि  मेरी कस्टडी उन्हें दी जाए, मैं उसका ख्याल रखूंगा। लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता था। मैं खुद उस वक्त तक 18 प्लस हो चुका था। मैं चाहता था कि मैं खुद अपना ख्याल रखूं। अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीयूं। मैंने जज साहब को भी यही बात कही। कुछ वक्त तक यह केस चला और आखिरकार मेरे हक में फैसला आया।' 

काम की बात करें तो फैजल अपनी अपकमिंग फिल्म फैक्ट्री से डायरेक्शन की दुनिया डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले आमिर के भाई क़यामत से क़यामत तक और जो जीता वही सिकंदर जैसी फ़िल्मों में मंसूर ख़ान के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं। फैजल साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मेला' में भी नजर आ चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News