जसवंत सिंह गिल के ग्रेजुएटिंग कॉलेज ने अक्षय कुमार को किया आमंत्रित, Mission Raniganj पर होगी चर्चा
9/30/2023 12:49:59 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेक्यू' इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। जैसे-जैसे इसकी रिलीज के दिन नजदीक आ रहे हैं, दर्शकों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट का लेवल भी उतना ही बढ़ता जा रहा है। बता दें कि फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें जसवंत सिंह गिल के जीवन और उनकी बहादुरी को दिखाया जाएगा।
आईआईटी (आईएसएम) ने किया अक्षय कुमार को आमंत्रित
हाल ही में मेकर्स ने 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है,जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। जैसे कि आपको पता है कि इस फिल्म में जसंवत सिंह गिल का किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं। ऐसे में एक्टर को इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने मिशन रानींगज और जसंवत सिंग गिल के बारे में चर्चा करने का निमंत्रण भेजा है। बता दें कि यह वही संस्थान है, जहां से दिवंगत जसवंत गिल ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। इसका नाम पहले इंडियन स्कूल ऑफ माइनिंग हुआ करता था। इस अभासी सम्मेलन के दौरान अक्षय कुमार छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और उनके सवालों के जवाब भी देंगे।
जसवंत सिंग गिल को मिले ये अवॉर्ड्स
दिवंगत सरदार जसवंत सिंह गिल रियल हीरो थे, जिन्होंने सबसे बड़े कोयला खदान मिशन को सफलतापूर्वक संचालित किया और 65 कोयला खनिकों की जिंदगी को बचाया। उनकी बहादुरी और वीरता के लिए उन्हें "वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स" और "लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स" से भी सम्मानित किया गया। मिशन के दौरान देश के हीरो ने एक जुगाड़ लगाया और मजदूरों को बचाने के लिए एक स्टील कैप्सूल बनाया, बाद में इस कैप्सूल तकनीक विदेशों ने भी अपनाया।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वाशु भगनानी द्वारा प्रस्तुत पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन - 'मिशन रानीगंज', वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर की पावरहाउस टीम द्वारा निर्मित है जिसका निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shankh Upay In Margshirsha Month: मार्गशीर्ष माह में खूब बजाएं शंख, धन-धान्य में होगी वृद्धि

Ashunya Shayan Vrat: जो पति अपनी पत्नी से करते हैं प्यार, वो आज अवश्य करें ये काम

Tarot Card Rashifal (28th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Israel-Hamas War: गाजा युद्ध विराम में और विस्तार की उम्मीदों के बीच इजराइल का तीसरा दौरा करेंगे ब्लिंकन