लाॅकडाउन में नहीं मिली ''हमारी बहू सिल्क'' के कास्ट सैलेरी, सीरियल की पूरी टीम ने दी सुसाइड की धमकी

5/20/2020 8:41:26 AM

मुंबई: महामारी कोरोना वायरस का आतंक बढ़ती ही जा रहा है। भारत में इससे संक्रमित लोगों के आंकड़ें एक लाख तक पहुंच चुके हैं। इस वायरस की वजह से 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।वहीं इस जानलेवा वायरस ने देश की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर डाला है। देश में किए लाॅकडाउन के कारण फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज की भी शूटिंग पर ताला लग चुका है।

PunjabKesari

ऐसे में कोई भी टीवी शोज शूट ना होने की वजह से कई टीवी स्टार्स अब आर्थिक स्थिति को लेकर बेहद परेशान चल रहे हैं। हाल ही में सीरियल 'हमारी बहू सिल्क'  के लीड एक्टर जान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

PunjabKesari

जान खान का ये वीडियो सोशल साइट पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में जान कह रहे हैं कि 'मैं यह पोस्ट मेरी टीम के टैक्नीशियन, कैमरामैन, शो की यूनिट, मेकअप मैन, मेरे को-स्टार और अपने लिए लिख रहा हूं। अपने अब तक के करियर में मैंने कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है लेकिन इस तरह से किसी शो की टीम ने नहीं किया। मुझे हमेशा समय पर काम का पैसा मिलता रहा है।'

PunjabKesari

जान आगे लिखते हैं- लेकिन हमारी बहू सिल्क के प्रोड्यूर्स मेरे और टीम के साथ सही नहीं कर रहे हैं। हालांकि टीवी इंडस्ट्री की ये कड़वी सच्चाई है लेकिन फिर भी मैं इसके खिलाफ बात करना चाहता हूं। शो के प्रोड्यूसर्स दिव्या निराले, ज्योति गुप्ता और सुधांशू त्रिपाठी को इस समय सब लोगों को सैलरी देनी चाहिए। बहुत हो गया…। ये गलत व्यवहार अब बंद करना होगा।’ 

 

बता दें कि लॉक डाउन के कारण समय पर वेतन ना मिल पाने की वजह से टीम के लोग शो के मेकर्स को आत्महत्या करने की भी धमकियां दे रहे हैं। शो से जुड़े स्टार्स ने कहा कि अब अगर उन्हें सैलेरी नहीं मिली तो उनके पास सुसाइड करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचेगा। 


View this post on Instagram

Please spread the word🙏🏻 #hamaribahusilk #wewantjustice #payourdues PRODUCERS - guptajyoti12 , DEVYANI RALE , SUDHANSHU TRIPATHI 🙏🏻 please pay our dues @zeetv @zeetvme @zee5

A post shared by ZAAN KHAN (@zaan001) on

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News