सोनू सूद को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है हुमा कुरैशी, एक्टर बोले- मेरे राजनीति में जाने से विरोधी परेशान हो जाएंगे

6/5/2021 9:46:14 PM

मुंबई. एक्टर सोनू सूद ने 2020 में कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को घर से पहुंचाया था। सोनू के इस नेक काम की हर तरफ सहारना हुई थी। तब से अब तक सोनू के नेक कामों का सिलसिला जारी है। इस साल भी सोनू कोरोना मरीजों की हर तरह से मदद कर रहे हैं। उन्हें अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और जरूरी चीजें उपलब्ध करवा रहे हैं। सोनू के इन कामों को देखते हुए कई लोगों ने एक्टर को भारत रत्न देने की मांग की तो उनमें काफी लोग ऐसे भी हैं जो सोनू को भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं। ऐसे लोगों में अब एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का नाम भी जुड़ गया है। हुमा इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'महारानी' को लेकर चर्चा में है। इस वेब सीरीज में हुमा बिहार की बड़ी पॉलिटिशियन के रूप में नजर आई हैं। वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान हुमा ने कहा कि वे सोनू सूद को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं। अब इसपर सोनू का रिएक्शन आया है।

PunjabKesari
सोनू ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'ये थोड़ा ज्यादा हो गया। अगर उन्हें लगता है कि मैं इस सम्मान के लायक हूं तो मैं कहना चाहता हूं उसके लिए मुझे कुछ अच्छा करना होगा। हालांकि मैं हुमा से सहमत नहीं हूं। मुझे लगता है कि हमारे पास काफी काबिल प्रधानमंत्री हैं।'

PunjabKesari
सोनू ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि ऐसी जिम्मेदारी उठाने के लिए मेरी उम्र काफी कम है। हां, मुझे पता है कि राजीव गांधी जी केवल 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए थे मगर वह बेहद अलग परिस्थितियां थी और वह एक बेहद सम्मानित राजनीतिक परिवार से संबंधित थे जबकि मेरे पास कोई एक्सपीरियंस नहीं है।'

PunjabKesari
इसके अलावा सोनू ने कहा- 'ऐसे बहुत से लोग हैं जो मेरे राजनीति में जाने और मेरा काम करना पसंद नहीं करेंगे। मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहता। मेरे लिए जरूरी है कि मैं केवल अपना काम करूं। मैं एक एक्टर के तौर पर अपने काम को इंजॉय कर रहा हूं। मुझे लगता है कि हम किसी पद पर न रहते हुए भी कुछ अच्छा काम कर सकते हैं।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News