सुरवीन चावला को नही मिली अदालत से राहत, 17 सिंतबर को होगी अगली सुनवाई

9/12/2018 2:18:33 AM

जालंधरः बॉलीवुड और पॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रैस सुरवीन चावला और उसके पति समेत भाई के खिलाफ दो साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘नील बने सन्नाटा’ के सहायक निर्माता के पिता द्वारा 40 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने का माला दर्ज करवाया गया था। उसी की जमानत के लिए दायर अपील पर सुनवाई जिला और सेशन जज प्रिया सूद की अदालत में हुई। सुरवीन चावला व उसके पति को अदालत से राहत नहीं मिल पाई है। जज ने मामले की सुनवाई के लिए आगामी तारीख 17 सितंबर तय की है। 

गौरतलब है कि सहायक निर्माता पंकज गुप्ता के पिता सतपाल गुप्ता निवासी होशियारपुर द्वारा सुरवीन चावला, उसके पति अक्षय ठाकुर और उसके भाई मनविंद्र सिंह के खिलाफ ‘नील बने सन्नाटा’ के नाम पर 40 लाख रूपए की ठगी मारने के आरोप लगाए थे, जिस पर सिटी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों द्वारा उक्त दोषियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News