न्यूजीलैंड की फिल्मी हस्तियों ने क्राइस्टचर्च हमले को लेकर की ये बात

3/16/2019 7:59:48 PM

 

हाल ही में न्यूजीलैंड में हुए आतंकवादी हमले को लेकर देश कड़े शब्दों में निंदा कर रहा है। आम लोगों के साथ साथ बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की। बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड स्टार्स ने भी इस हमले पर अपना विरोध जताया है। हॉलीवुड स्टार्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

ऑस्कर पुरस्कार विजेता एक्टर रसेल क्रो, निर्देशक टाइका वाइटीटी और एक्टर सैम नील समेत न्यूजीलैंड की दिग्गज फिल्म हस्तियों ने क्राइस्टचर्च आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए लोगों की मौत पर दुख जताया। मध्य क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद और शहर के उपनगर में लिनवुड मस्जिद पर हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई। इसे देश में मुस्लिम समुदाय पर अब तक सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है।

‘‘थॉर राग्नारोक’’ और ‘‘हंट फॉर द वाइल्डरपीपुल’’ जैसी फिल्मों के निर्देशन से मशहूर हुए वाइटीटी ने ट्विटर पर इसको लेकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘‘मेरा दिल टूट गया है। मेरा देश रो रहा है और मैं भी। यह जानकर मेरा दिल बैठा जा रहा है कि मेरे देश में इस तरह की नफरत हो सकती है। क्राइस्टचर्च, पीड़ितों, परिवारों, मुस्लिम समुदाय और इस देश में रहने वाले लोगों के लिए मैं प्यार जताता हूं।’’

रिडले स्कॉट की ‘‘ग्लैडिएटर’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर (ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित) क्रो ने इस घटना को ‘‘मूर्खतापूर्ण और बेहूदा’’ बताया। स्टीवन स्पिलबर्ग की ‘‘जुरासिक पार्क’’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले नील ने ट्विटर पर कहा, ‘‘यह हमारे, आपके छोटे से देश में भयानक श्वेत वर्चस्ववादी आतंकी अपराध से परे है। हम आपके साथ हैं। आप हमारे हैं। हम सभी न्यूजीलैंडवासी हैं।’’

Pawan Insha