सुषमा स्वराज के घर पहुंचकर हेमा मालिनी ने किए पार्थिव शरीर के दर्शन, सनी देओल-बिग बी ने ऐसे दी श्रद्

8/7/2019 12:36:56 PM

मुंबई: पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात हार्टअटैक से निधन हो गया। सुषमा ने 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई सदमे में है।

अमिताभ बच्चन से लेकर लता मंगेशकर और हेमा मालिनी समेत कई सेलिब्रिटीज ने ट्वीट कर दुख जताया है। निधन के बाद सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके घर में दर्शनार्थ रखा गया है, बीजेपी और तमाम दलों के नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने सुबह से ही घर पहुंच रहे हैं। 

वहीं, सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी शामिल हुईं। सुषमा के घर से सामने आईं हेमा मालिनी की तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा है कि उनको सुषमा के निधन से गहरा सदमा लगा है। हेमा ने सुषमा स्वराज के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर किया था।

उन्होंने ट्विटर पर सुषमा स्वराज के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "सुषमा स्वराज जी अब नहीं रहीं. हमारे राष्ट्र के लिए ये एक बड़ा नुकसान है. पर्सनली, मेरी पूरी पार्लियामेंट की जर्नी के दौरान वो हमेशा मेरी एक शानदार दोस्त, फिलोसोफर और मार्गदर्शक रही हैं। नर्म भाषा बोलने वाली, हमेशा लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहीं। वो कई मायनों में यूनिक थीं और हमेशा लोगों के लिए समर्पित रहती थीं। 

दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन ने सुषमा स्वराज के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा-'एक अत्यंत दुखद समाचार! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तित्व, एक अद्भुत प्रवक्ता। आत्मा की शांति के लिए, प्रार्थना।'

सुषमा स्वराज के निधन पर सनी देओल ने ट्वीट किया कि 'सुषमा स्वराज जी के निधन पर मेरी संवेदना। हमारे देश के बेहतरीन नेताओं में से एक थीं। वह विशेष थीं और हम उन्हें याद करेंगे। परिवार और दोस्तों के लिए मेरी प्रार्थना।'

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीट किया कि 'सुषमा स्वराज के अचानक चले जाने से सदमे में हूं। वे एक प्रभावशाली और ईमानदार नेता थीं। वे संवेदनशील और स्वार्थहीन इंसान थीं। उन्हें संगीत और कविता की समझ थीं। वे मेरी दोस्त थीं। हमारी पूर्व विदेश मंत्री हमेशा याद आएंगी।'

एक्ट्रेस शबाना आजमी ने लिखा कि 'इस बात पर गहरा दुख हुआ कि सुषमा स्वराज का निधन हो गया है। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, हमारे बीच बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध थे। मैं उनके नवरत्नों में से एक थी। उनके सूचना और प्रसारण मंत्री बनने के दौरान उन्होंने मुझे बुलाया था और फिल्म को उद्योग का दर्जा दिया। आत्मा को शांति मिले।'

सिंगर अदनान सामी ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा-इस अनहोनी के बारे में जानकर मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से सदमे में है। सुषमा हमारे लिए मां समान थीं। उनके लिए मन में अपार सम्मान और आदर है। वो सबका ध्यान रखने वाली और नेक दिल इंसान थीं। हम उन्हें बहुत याद करेंगे। उन्होंने अपनी बेटी और पत्नी के साथ सुषमा की कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें अदनान सामी और उनकी पत्नी बेटी मदीना संग सुषमा से मिलने गए थे. फोटो में सुषमा स्वराज अदनान सामी की बेटी संग खेलती नजर आ रही हैं। सुषमा संग उनके पति स्वराज कौशल भी साथ थे। 



 

Neha