Video: भगवान की भक्ति में लीन हुईं Hema Malini ! मथूरा के राधा-कृष्ण मंदिर में गाया भजन, वायरल हो रहा वीडियो
1/15/2023 1:30:46 PM

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हेमा ने फिल्मों ही नहीं बल्कि राजनीति में भी अपना एक अलग नाम बनाया है। एक्ट्रेस राजनीति में काफी सक्रिय भी रहती हैं। इसी वजह से इन दिनों बीजेपी से सासंद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र मथूरा के दौर पर पहुंची हैं। इस दौरे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें हेमा भजन गाती दिख रही हैं।
हेमा मालिनी ने मथूरा के राधा कृष्ण मंदिर में गाया भजन
अक्सर देखा गया है कि हेमा मालिनी धार्मिक कामों में काफी दिलचस्पी रखती हैं। हेमा का ऐसा ही एक वीडियो समाचार एजेंसी एनआई ने अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में हेमा को भजन गाते सुना जा सकता है। वीडियो शेयर कर एएनआई ने लिखा है- हेमा मालिनी ने शनिवार को वृंदावन के राधा मंदिर में भजन गाया। इसके साथ ही हेमा मालिनी ने इसी मंदिर में पूजा अर्चना भी की है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Mathura MP and actress Hema Malini sang bhajan at Radha Raman Temple in Vrindavan yesterday. She also offered prayers here. pic.twitter.com/NpKIbNU9JQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2023
हेमा मालिनी का राजनीति पर है फोकस
इससे पहले हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को मकर संक्रान्ति और पोंगल की बधाई दी थी। वहीं वक्र फंट की बात करें तो हेमा मालिनी हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियल आइडल में बतौर गेस्ट नजर आई थीं। फिलहाल हेमा मालिनी अपने राजनीति में फोकस कर रही हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हंगरी, पुर्तगाल सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए

देवऋषि कात्यान के घर पैदा हुई थी देवी कात्यानी, ऐसे हुआ था मां दुर्गा के छठे स्वरुप का जन्म

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

कुल्लू : अटल टनल सहित कुंजुम, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में हिमपात जारी